यातायात के पुलिसकर्मी के लिए डीसीपी आरती सिंह द्वारा एसी हेलमेट की पहल

ब्रेकिंग,

यातायात के पुलिसकर्मी के लिए डीसीपी आरती सिंह द्वारा एसी हेलमेट की पहल*

कानपुर यातायात के पुलिसकर्मी के द्वारा सड़क पर *ऐसी  तेज धूप और गर्मी में कार्यरत होने* को देखते हुए *डीसीपी आरती सिंह ने नए तरीके से बने एसी ⛑️ हेलमेट* का सैंपल के तौर पर दो चार *प्रमुख चौराहों पर उपलब्ध* कराया ।

*एक झलक एसी हेलमेट का उपयोग करते हुए तेज तर्रार मध्य  जोन टी आई मनोज सिंह दिखाई दिए।*

कानपुर में तपती धूप को देखते हुए कानपुर के ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए *AC हेलमेट* बहुत जल्द सभी चौराहे पर *ट्रैफिक के कर्मचारियों को उपलब्ध कराने की बात कही गई है।*

 एसी हेलमेट से ट्रैफिक पुलिस को चौराहों पर ट्रैफिक का पालन कराने पर काफी हद तक तपती धूप में  राहत प्रदान करेगा।

अभी सिर्फ ट्रायल के लिए सात हेलमेट मिले हैं..


*एसी हेलमेट का कुछ चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस को देने से पुलिस कर्मियों के द्वारा काफी अच्छा फायदा बताया गया*।

*कानपुर के मुख्य चौराहों पर एसी हेलमेट पुलिसकर्मियों को दिए गए हैं।*

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks