एटा,13अप्रैल। विश्व हिन्दू परिषद गौ रक्षा विभाग के प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने लोकसभा चुनावों को लेकर संगठन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से कहाँ कि हम सभी लोगों लोकतंत्र को मजबूत करने तथा अपने देश को बचाने तथा अपनी संस्कृति, सनातन धर्म को बचाने के लिए व राष्ट्र हित मे शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक जाये ताकि शत मतदान हो सके।आज के समय में लोकतंत्र का मजबूत होना बहुत ही आवश्यक है। लोकतंत्र मजबूत होगा तो देश भी मजबूत होगा इसलिए पहले मतदान बाद में जलपान।
श्री चौहान ने कहाँ कि इस समय सभी राजनैतिक पार्टियां आपके दरवाजे पर झूठे प्रलोभन के साथ दस्तक देगी लेकिन निर्णय मतदाता को ही करना है निर्णय सोच समझ कर ले जल्दबाजी का लिया गया निर्णय कहीं गलत साबित ना हो जाए इसका भी ध्यान रखे मेरी ब्रज प्रान्त के मतदाताओं से अपील है कि राष्ट्र हित मे शत प्रतिशत मतदान अवश्य करे। ब्रज प्रान्त में चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार है दिनांक 19-4-24 को पीलीभीत,26-4-24 को अलीगढ़ व मथुरा,7-5-24 को हाथरस,आगरा,सीकरी,फिरोजाबाद,मैनपुरी,एटा,आंवला, बरेली,13-5-24 को शाहजहांपुर में चुनाव है। इसलिए सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्रों में जुटे तथा शत प्रतिशत मतदान हो इसकी चिन्ता करे।