एटा,पूर्व बसपा विधायक और तीन बार के पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत एटा अजय यादव,चेयरमैन मिरहची और चेयरमैन निधौली कला ने थामा भाजपा का दामन आज भाजपा एटा के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में यह घोषणा हुई है।
भारतीय जनता पार्टी के एटा कार्यालय पर नरेंद्र सिंह गामा की मौजूदगी में अजय यादव पूर्व विधायक जी और पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत एटा एवं लक्ष्मी उपाध्याय चेयरमैन मिरहची और श्रीमती शिखा गुप्ता निधौली कला चेयरमैन ने भारतीय जनता पार्टी दामन थामा
वही आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के लिए पूरी ताकत से चुनाव लड़ाने के वायदा भी किया
इस अवसर पर नरेंद्र सिंह गामा आया लोकसभा प्रभारी तथा संदीप जैन जिला अध्यक्ष भाजपा एटा, संजीव दिवाकर विधायक जलेसर सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्तायों मौजूद रहे।