
फर्रुखाबाद सांसद के बिगड़े बोल, कहा वोट नहीं देना तो मत दो वोट*
*सूत्रों से मिली जानकारी से सांसद फर्रुखाबाद मुकेश राजपूत ने जनपद फर्रुखाबाद की विधानसभा कायमगंज के उगरपुर मे*
*जनता द्वारा सवाल करने पर सांसद जी के बिगड़े बोल वोट नहीं देना तो मत दो वोट मगर इस तरह सवाल नहीं कर सकते, क्यूँ सांसद जी जनता जनार्दन का मान मर्दन करने मे पीछे नहीं रहते, फिर भी जनता की मजबूरी देखिए ऐसे सांसदों को चुनकर लोकसभा भेज देती है क्यूँ नहीं इनके इसी व्यवहार से लोकसभा से बंचित न हो जाए हमारे सांसद, जो जनता को इतनी खरी खोटी सुनाने के बाद भी अगर सांसद चुने जाते हैं, तो उनका यह प्यार ही जिसे जनता ह्रदय से लगाकर, पुनः वोट देती है।*