कश्यप निषाद जंयती के भव्य आयोजन हेतु कश्यप निषाद समाज के दिग्गजों ने झोंकी ताकत

एक लाख से भी अधिक स्वजातीय मदतादाओ को समेटे एटा कासगंज लोकसभा क्षेत्र में चार स्थानो पर कश्यप निषाद जंयती के भव्य आयोजन हेतु कश्यप निषाद समाज के दिग्गजों ने झोंकी ताकत

एटा /कासगंज ! जैसे जैसे आगामी पांच अप्रैल नजदीक आ रही है वैसे वैसे एटा कासगंज लोकसभा क्षेत्र के अन्दर चार स्थानों पर महर्षि कश्यप निषाद जयंती के भव्य आयोजन के लिए कश्यप निषाद समाज के दिग्गजों ने क्षेत्रिय स्तर पर जगह जगह बैठकों का आयोजन कर पूरी ताकत झोंक दी है ! इसी श्रृखंला में एटा कासगंज लोकसभा क्षेत्र के विधान सभा एटा सदर एवं विधान सभा क्षेत्र मारहरा के ग्रामीण क्षेत्रों में समाज के वयोवृद्ध प्रमुख समाजसेवी इंजी. सुरेन्द्र कश्यप, सी.पी. कश्यप, इंजी. नरेन्द्र कश्यप , शिवराज सिहं कश्यप सहित निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कश्यप , मानव हित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रष्ण गोपाल सिहं कश्यप व अन्य प्रमुख गणमान्य समाजसेवियों द्वारा स्वजातीय बंधुओ की बैठकों के सफल आयोजन करने के बाद डोर टू डोर जनसम्पर्क प्रारम्भ कर दिया गया है ! ञातव्य हो कि एटा सदर विधान सभा क्षेत्र मे कश्यप जाति के लगभग 22 हजार मतदाता निवास करते हैं तो वहीं विधान सभा क्षेत्र मारहरा के ग्रामीण इलाकों में लगभग 17 हजार मतदाताओं की भरमार है ! इसी प्रकार कासगंज विधान सभा क्षेत्र जहां कश्यप निषाद समाज के लगभग 19 हजार मतदाताओं का बसेरा शहरी एवं ग्रामीण इलाकाई क्षेत्रों में होता है , वहां कासगंज सदर मुख्यालय पर कश्यप निषाद सगंठन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कश्यप के निर्देशन में सगंठन के जिला प्रभारी चन्द्रभान कश्यप उर्फ वीरू की अगुवाई में उनकी टीम द्वारा पांच अप्रैल को विशाल स्तर पर महर्षि कश्यप निषाद जंयती की आयोजन प्रस्तावित है, जिसकी सफलता के लिए स्वजातीय बंधुओ के घर घर दस्तक दी जा रही है तो वहीं कासगंज विधान सभा क्षेत्र के सोरों जी में भी इस बार आयोजित महर्षि कश्यप शोभायात्रा में स्वजातीय बंधुओ की रिकार्ड तोड भीड जुटाने के लिए सोरों नगर में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बॉबी कश्यप की अध्यक्षता में विशाल बैठक का आयोजन करने के पश्चात निषाद पार्टी सहित मानव हित पार्टी के प्रतिनिधियों एवं स्वजातीय प्रधानो तथा समाज के गणमान्य लोगो ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है ! सोरों जी मे आयोजित महर्षि कश्यप निषाद शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए विधान सभा क्षेत्र अमांपुर में बतौर मतदाता निवास करने वाले लगभग 32 हजार स्वजातीय बंधुओ से हर गांव हर घर टीमों के माध्यम से जनसंपर्क किया जा रहा है ! इसी तरह पटियाली विधान सभा क्षेत्र जहां लगभग 28 हजार स्वजातीय मतदाता बसेरा करते हैं उस क्षेत्र के सिढपुरा कस्बे में कश्यप निषाद सगंठन के जिलाध्यक्ष डा.ओमप्रकाश कश्यप के संयोजन में उनकी टीम द्वारा प्रतिवर्ष की भांति ही इस बार भव्य स्तर पर महर्षि कश्यप जंयती शोभायात्रा के आयोजन की तैयारियां की गयी हैं ! उत्तर प्रदेश कश्यप निषाद सगंठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार कश्यप ने बताया कि इस बार एटा व कासगंज दोनों जिलों के स्वजातीय बंधुओ से एटा लोकसभा क्षेत्र के चारों स्थानो पर निकलने वाली महर्षि कश्यप निषाद शोभायात्रा को अविस्मरणीय बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं !

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks