काशीराम पुरानी काशीराम कॉलोनी गरीब निवासी चारों तरफ भयंकर बदबूदार गंदगी का अंबर बना

लखनऊ

स्वच्छ भारत मिशन की मूलभूत सुविधाओं से दूर हंस खेड़ा पारा की नई काशीराम पुरानी काशीराम कॉलोनी गरीब निवासी चारों तरफ भयंकर बदबूदार गंदगी का अंबर बना हुआ है काफी समय से नहीं हुई सफाई व्यवस्था

नगर निगम जोन 6 अधिकारी कर्मचारी की सफाई व्यवस्था को लेकर भ्रष्टाचारी सामने आ रही है

सार्वजनिक स्थल पर पड़ा रहता है कूड़े का ढेर वहीं पर बच्चे मासूम खेलते हैं फुटबॉल क्रिकेट किसी भयंकर बीमारी को बदबूदार गंदगी दे सकती है अंजाम

नाली का भयंकर बदबूदार गंदा पानी सड़कों पर महीनों से भरा हुआ है फिर भी नाली की नहीं होती सफाई

क्षेत्रीय प्रतिनिधि भी गरीबों की बस्ती में नहीं देते ध्यान इसी के चलते और ज्यादा सफाई कर्मी करते हैं मनमानी

सफाई व्यवस्था रहती है ध्वस्त जो हाल नई काशीराम का वही हाल पुरानी काशीराम कॉलोनी का

काशीराम कॉलोनी शाम होते ही गंदगी के चलते मच्छरों का आतंक हो जाता है कहीं पर भी 1 मिनट खड़ा होना मुश्किल हो जाता है मच्छर बन जाते हैं इंसान के दुश्मन डेंगू जैसे मच्छर पनप रहे हैं भयंकर बदबूदार गंदगी में कई महीनो से पड़ी हुई है गंदगी जो सफाई कर्मी द्वारा उठाई नहीं जाती

छोटे मासूम बच्चे कूड़े के ढेर बदबूदार गंदगी के आसपास खेलने पर मजबूर
नालिया कूड़ा करकट गंदगी लावालाव भरी पड़ी है

भयंकर बदबूदार गंदगी में रहने पर मजबूर है लोग यहां के सफाई कर्मी सफाई के नाम पर करते हैं खानापूर्ति

नगर निगम की जोन6 के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों नई काशीराम कॉलोनी में नहीं दे रहे हैं ध्यान 3 दिन से बराबर गंदगी को दिखाया जा रहा है मगर अधिकारियों कर्मचारियों की आंख नहीं खुल रही है नगर निगम जोन6 के कर्मचारी अधिकारी कुर्सी पर बैठकर कार्य करना चाहते हैं क्षेत्रीय अधिकारी एवं इंस्पेक्टर निकालना नहीं चाहते हैं क्षेत्र में सुपरवाइजर ठेकेदारों के हवाले रहती है क्षेत्रीय जिम्मेदारी ठेकेदार सुपरवाइजर करते हैं मनमानी

जिसके चलते नगर निगम की मूलभूत सुविधाओं से यहां के गरीब निवासी वंचित रहते हैं कितनी भी शिकायत करो नगर निगम जोन6 में शिकायतों को ठंडा बस्ती में डाल दिया जाता है

नगर निगम जोन6 के अंतर्गत हंस खेड़ा नई काशीराम कॉलोनी की गलियों में आसपास के सड़कों पर गंदगी का अंबार बना रहता है

सफाई कर्मी ज्यादातर नजारद रहते हैं सफाई की व्यवस्था के नाम पर हो रहा है खानापूर्ति नगर निगम कर्मचारी क्षेत्र नहीं करते निरीक्षण

सड़कों पर नालियों में गंदगी भरी रहती है सफाई कर्मी हफ्ते में एक बार नजर आते हैं

कॉलोनी के बगल में खाली प्लाटों में कूड़े का बदबूदार गंदगी का कई सालों से अंबर बना हुआ है जिसमें मोटे-मोटे डेंगू जैसे मच्छर पनप रहे हैं इस गंदगी को नहीं उठाया जाता गंदगी के बगल में छोटे मासूम बच्चे खेलते रहते हैं

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks