आगरा ब्रेकिंग
थाना बरहन क्षेत्र में भैंस चोरों का आतंक देखने को मिल रहा है
थाना बरहन क्षेत्र के गांव नगला नत्था निवासी गौरव पुत्र जवाहरलाल के घर से 16/03/2024 को सुबह 4:00 बजे भैंस चोर घर के सामने से खोल ले गए भैंस जिसका सीसीटीवी फुटेज भी है पीड़ित के पास
सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा रहा है तीन से चार व्यक्ति भैंस को खोलकर ले जा रहे हैं और मैक्स में चढ़ा रहे हैं
इसकी शिकायत भैंस मालिक द्वारा थाना बरहन में 16/03/2024 की गई मगर अभी तक बरहन पुलिस द्वारा कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की गई है
भैंस मालिक का आरोप है कि हमने थाना बरहन में लिखित प्रार्थना पत्र दिया है मगर फिर भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई जब के सीसीटीवी कैमरे में चोर भैंस ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं
पूरा मामला थाना बरहन क्षेत्र के गांव नगला नत्था का बताया जा रहा है