*एटा– थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चला कर एक अभियुक्त व दो अभियुक्ता गिरफ्तार मौके से 700 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण किए गए बरामद, एवं 1000 लीटर लहन मौके पर किया नष्ट। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एटा श्री योगेन्द्र सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अवैध शराब व शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा दिनांक 24.03.2024 को ग्राम नगला मदी की पुलिया के पास खेतों से अभियुक्त 1.पुष्पेन्द्र पुत्र इमलाख उम्र करीब 25 वर्ष व अभियुक्ता 2. श्रीमती बेबी पत्नी स्व0 दिनेश उम्र लगभग 30 वर्ष 3. श्रीमती सुशीला पत्नी स्व0 कुँवरपाल उम्र लगभग 52 वर्ष निवासीगण गणेशपुर नंगला मुही थाना कोतवाली देहात एटा को 700 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद तथा 1000 लीटर लहन सहित गिरफ्तार किया गया है, बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट करवाया गया। प्रकरण के संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मुअस0– 95/2024 धारा 60/60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत करते हुए प्रकरण में थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
- पुष्पेन्द्र पुत्र इमलाख उम्र करीब 25 वर्ष समस्त निवासी गणेशपुर नंगला मुही थाना कोतवाली देहात एटा
गिरफ्तार अभियुक्ता का नामपता–
- श्रीमती बेबी पत्नी स्व0 दिनेश उम्र लगभग 30 वर्ष, निवासी गणेशपुर नंगला मुही थाना कोतवाली देहात एटा
- श्रीमती सुशीला पत्नी स्व0 कुँवरपाल उम्र लगभग 52 वर्ष, निवासीगण गणेशपुर नंगला मुही थाना कोतवाली देहात एटा
बरामदगीः-
1- 700 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण
2- 1000 लीटर लहन (जिसे मौके पर नष्ट किया गया)
गिरफ्तारी करने वाला पुलिस बलः-
1.प्र0नि0 निर्दोष सिह सेंगर
2.उ0नि0 संदीप कुमार राणा
3.उ0नि0 उमेश कुमार
4.है0का0 सतीशचन्द्र
5.का0 सोनू राणा
6.का0 शशिवेन्द्र
7.म0का0 शिवानी पोसवाल