दो दिन पूर्व नगर क्षेत्र के अरुणा नगर में युवक के गोली लगने की घटना का सफल अनावरण, घायल ने ही पूर्व की रंजिश के चलते दूसरे युवक को फंसाने के उद्देश्य से स्वयं को मारी थी गोली

एटा – दो दिन पूर्व नगर क्षेत्र के अरुणा नगर में युवक के गोली लगने की घटना का सफल अनावरण, घायल ने ही पूर्व की रंजिश के चलते दूसरे युवक को फंसाने के उद्देश्य से स्वयं को मारी थी गोली, प्रकरण में संलिप्त 07 आरोपी घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा सहित गिरफ्तार।

घटना का विवरण –
दिनांक 18.03.2024 को वादी श्री दिनेश यादव पुत्र मिलाप सिह निवासी खुशालगढ थाना रिजोर एटा द्वारा थाना कोतवाली नगर पर इस आशय की तहरीर दी गई कि ललित पुत्र नामालूम निवासी नेहरू नगर थाना कोतवाली नगर एटा तथा उसके तीन अन्य साथियों ने वादी के पुत्र आर्यन के ऊपर जान से मारने की नियत से तमंचे से गोली मार दी है जो उसके पेट में लगी है। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 123/24 धारा 307 आईपीसी पंजीकृत कराया गया।

गिरफ्तारी का विवरण –
दिनांक 20.03.2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा की गई विवेचना में यह तथ्य प्रकाश में आए कि घायल द्वारा ही पूर्व की रंजिश के चलते दूसरे युवक को फंसाने के उद्देश्य से अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर स्वयं को गोली मार ली थी। उक्त घटना में प्रकाश में आए सात अभियुक्तों को समय करीब 09.21 बजे रेलवे स्टेशन एटा के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक उर्फ काकू के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा 315 बोर बरामद करने पर अभियोग उपरोक्त में धारा 147, 148, 149, 193, 201, 120बी आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी करते अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

मुख्य बिंदु-

  1. वर्ष 2023 में अभिषेक पुत्र मुकेश अपने मित्र के साथ चोरी व लूट की योजना बनाते हुए पुलिस ने पकड़ा था जिसके विरुद्ध मुअस- 863/2023 धारा 398,‌ 401, 420 भादवि पंजीकृत हुआ।
  2. अभियुक्त अभिषेक ने पूछताछ के दौरान अपने साथ घटना में पहले गुट का आर्यन पुत्र दिनेश कुमार तथा विश्वराज पुत्र रविन्द्र का नाम झूठा लिखा दिया। इसी बात को लेकर प्रथम पक्ष के आर्यन यादव व उसके साथी अभिषेक से रंजिश मानने लगे।
  3. अभिषेक निवासी सुनहरी नगर दिनांक 17.03.2024 को जेल से रिहा होकर आया था प्रथम गुट के आर्यन पुत्र दिनेश कुमार ने अपने उपरोक्त सभी साथियो के साथ मिलकर षडयन्त्र कर एक झूठी 307 की घटना बनाने और उसमें अभिषेक व उसके साथियों को फिर से जेल भिजवाने की योजना बनायी।
  4. इसी योजना के मुताबिक आर्यन पुत्र दिनेश कुमार अपने गुट के साथियों के साथ अरुणानगर में एकत्रित हुए और आर्यन ने गली में खड़ी गाड़ियों की आड लेकर अपने पेट की खाल खींचकर दूसरे हाथ से तमंचे से अपने पेट में गोली मार ली।
  5. उसके सभी साथियों नें योजना मुताबिक शोर मचाकर तुरन्त अस्पताल ले गये और मीडिया कर्मी, पुलिस को आर्यन तथा उसके दोस्तों ने योजना मुताबिक बताया कि उसे गोली अभिषेक, ललित, शिवम उर्फ शिब्बा, अंशुल ने मारी है।
  6. उक्त घटना की जानकारी आर्यन के परिजनों को हुई तो आर्यन के पिता ने थाने पर अपने पुत्र आर्यन के कहे अनुसार अभिषेक, ललित, शिवम उर्फ शिब्बा, अंशुल उपरोक्त के खिलाफ थाने पर धारा 307 भादवि का रिपोर्ट लिखा दी।
  7. विवेचना के दौरान घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज से घायल आर्यन को स्वयं अपने पेट में गोली मारते हुए देखा गया तथा उसके साथियों तुरन्त उठाकर मौके से अस्पताल ले जाते हुए देखा गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता –

  1. अभिषेक उर्फ काकू पुत्र विध्या विगनेश निवासी श्याम नगर थाना कोतवाली नगर एटा
  2. शिवम यादव पुत्र अमलेश यादव निवासी नारायण नगर आगरा रोड थाना कोतवाली नगर एटा
  3. चेतन यादव पुत्र पुत्र धर्मवीर यादव निवासी श्याम नगर थाना कोतवाली नगर एटा
  4. साहिल राघव पुत्र चन्दन सिंह उर्फ निवासी श्याम नगर गाँधी मार्केट थाना कोतवाली नगर एटा
  5. विश्वराज पुत्र रवेन्द्र कुमार यादव निवासी महाराणा प्रताप नगर थाना कोतवाली नगर एटा
  6. अर्जुन पुत्र राकेश यादव निवासी शीतल पुर थाना कोतवाली नगर एटा
  7. कृष्णा उर्फ गौरव पुत्र संजय सिंह निवासी शीतलपुर कोतवाली नगर एटा

बरामदगी का विवरण –

  1. एक अवैध तमंचा 315 बोर

आपराधिक इतिहास अभियुक्त कृष्णा

  1. मु0अ0सं0 27/23 धारा 342, 323, 504 आईपीसी कोतवाली नगर
  2. मु0अ0सं0 123/24 धारा 147, 148, 149, 193, 307, 201, 120बी आईपीसी व 3/25 ए एक्ट
  3. मु0अ0सं0 240/23 धारा 504, 506 आईपीसी व 3(2)5ए व 3(1) द,ध एससीएसटी एक्ट
  4. मु0अ0सं0 785/23 धारा 452, 504, 506, 336 आईपीसी कोतवाली नगर एटा
  5. मु0अ0सं0 334/22 धारा 452, 323, 504 आईपीसी कोतवाली नगर एटा

आपराधिक इतिहास अभियुक्त् विश्वराज

  1. मु0अ0सं0 863/23 धारा 398, 401, 420 आईपीसी
  2. मु0अ0सं0 123/24 धारा 147, 148, 149, 193, 307, 201, 120बी आईपीसी व 3/25 ए एक्ट

गिरफ्तार करने वाले अधिकारी/कर्मचारीगण का नाम –

  1. प्र0नि0 श्री अरुण पवार थाना कोतवाली नगर मय टीम

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks