एटा- लोकसभा चुनावों से पूर्व एटा पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता, एक शातिर अवैध मादक पदार्थ तस्कर चढ़ा अलीगंज पुलिस के हत्थे, करीब 36 किलो गाँजा कीमत करीब 36 लाख रुपये व घटना में प्रयुक्त एक बाइक बरामद।
घटना तथा गिरफ्तारी का विवरण –
दिनांक 19.03.2024 को थाना अलीगंज पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम पंचदा तिराहा के पास से समय करीब 22.10 बजे एक शातिर मादक पदार्थ तस्कर को करीब 36 किलोग्राम गाँजा व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल टीवीएस न० यूपी 76 एएन 1788 सहित गिरफ्तार किया गया है। तथा एक अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना अलीगंज पर मुअसं 70/2024 बारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है तथा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
- बल्लू पुत्र हामिद हसन निवासी ग्राम गोटिया कलां थाना जैथरा जनपद एटा
अभियुक्त बल्लू का आपराधिक इतिहास –
- मुअसं- 215/2020 चारा 307 मादोंवेव थाना कोतवाली देहात एटा
- मुअसं 215/2020 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली देहात एटा
- मुअसं 218/2020 चारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली देहात एटा
- मुअसं- 247/2021 बारा 323, 324, 504 भादवि थाना कोतवाली देहात एटा 5 मुअर्स 70/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना अलीगंज एटा
फरार अभियुक्त का नाम पता –
- शमशाद पुत्र इकबाल निवासी ग्राम गोटिया कलां थाना जैथरा जनपद एटा
बरामदगी-
- 35 किलो 598 ग्राम गाँजा (कीमत करीब 36 लाख रुपये)
- एक मोटर साइकिल टीवीएस न० यूपी 76 एएन 1788 (घटना में प्रयुक्त)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस बल:-
- प्र०नि श्री अमित कुमार तोमर थाना अलीगंज
- उ०नि० लालबहादुर सिंह
- उ०नि० श्री ह्रदेश कुमार दुबे
- आरक्षी अमरजीत
- आरक्षी सागर मालिक
- आरक्षी पंकज कर्दम
- उ०नि० श्री अंकुश राघव प्रभारी इंटेलिजेंस विंग मय टीम
- उ०नि० श्री नितिन चौधरी प्रभारी सर्विलांस नय टीम