प्रधानमंत्री को अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपाईयों ने राहुल गांधी का पुतला फूंका


कासगंज,कांग्रेसी नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई अभद्र टिप्पणी से क्षुब्ध भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपना तीव्र आक्रोश व्यक्त किया इस परिप्रेक्ष्य में भाजपाइयों ने सहावर गेट अमांपुर बस स्टैंड पर राहुल गांधी का पुतला दहन किया। इस अवसर पर स्वराज लोधी , रविन्द्र लोधी , राजीव यादव , ब्रजवासी , कैलाश कुमार , प्रदीप कुशवाहा ,के पी वर्मा , छोटे साहू , रितिक राजपूत , संजय लोधी के के सक्सेना सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
डॉ विनय शौनक ब्यूरो चीफ , दिल्ली टाइम्स न्यूज कासगंज।
अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त , महिला सहित दो गिरफ्तार।
दिनांक ५/२/२४ को थाना सोरों के अन्तर्गत ग्राम होडलपुर के पास जंगल में एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया था जिसके सिर पर चोटों के निशान थे , सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त महिला की शिनाख्त उसके भाई राहुल कुमार निवासी ०६/सी थाना कस्बा कदमा जनपद सिंहभूमि , झारखंड द्वारा मृतका की पहिचान अपनी बहन राखी शंकर निवासी मौहल्ला कृष्ण पुरी , गुरुद्वारा रोड , थाना घास जनपद बोकारो , झारखंड के रूप में हुई। घटना कि रिपोर्ट थाना सोरों पर मुअसं ५३/२४ धारा ३०२/२०१ के अन्तर्गत दर्ज की गई जिसके आधार पर सोरों निवासी अभियुक्त प्रीति उपाध्याय पत्नी रामकृष्ण उपाध्याय और उसके भाई सुबोध कांत मिश्रा निवासी ग्राम सराय सुबाले थाना उझानी , बदायूं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया , बताया जाता है कि प्रीति के पति रामकृष्ण के मृतका से प्रेम संबंध थे जो सीआरपीएफ में हैंड कांस्टेबल पद पर तैनात है बताया जाता है कि प्रीति ने अपने बच्चे की बीमारी की सूचना देकर मृतका को अपने घर बुला लिया और अपने भाई सुबोध मिश्रा से मिलकर योजना बद्ध तरीके से रात्रि में घर पर सो रही राखी शंकर की सब्बल से प्रहार करके हत्या कर दी और शव को कपड़े और रस्सी से बांध कर मोटरसाइकिल से जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने आलाकत्ल एक सब्बल और एक मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर न.यू पी १६ ए डी ५६९७ बरामद किया जाना भी बताया जाता है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks