
किशोरी को भगाने को लेकर हिरासत में लिए गए युवक द्वारा आत्म हत्या का प्रयास ।थाने का घेराव।
कासगंज,थाना अमांपुर पर आज उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब हिरासत में लिए गए एक २४ वर्षीय गौरव पुत्र रघुराज सिंह , निवासी ग्राम सरसुआ ,सुलहपुर थाना अमांपुर ने शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की जिसे गम्भीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए अलीगढ़ रैफर किया गया इसी दौरान उसकी मौत की अफवाह फैला दी जिससे लोगों ने थाने का घेराव कर लिया और नारे बाजी करने लगे , आला पुलिस अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद उनके समझाने बुझाने का उन पर कोई असर नहीं हुआ ,प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार लोगों ने थाने पर पत्थर भी फैंक दिए जिसके कारण पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने स्थिति को सामान्य बताते हुए युवक को अलीगढ़ में उपचार आधीन बतलाया।