अर्द्दरात्रि तक प्रख्यात लोकगायक राकेश शीतल की स्वर लहरियों ने लोकगीतो से मचाया धमाल तों न्रत्यागंनाओं ने दर्शको को भी ठुमके लगाने को किया मजबूर
( रत्नेश कश्यप व राजू आर्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया कार्यक्रम का शुभारम्भ )
” कु. स्रष्टि आर्या ने मंच से किया वैदिक मंत्रों का उच्चारण “
एटा ! गत रात्रि एटा महोत्सव के रंगमंच पर निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार कश्यप के संयोजन में आयोजित लोकगीत एवं लोकन्रत्य कार्यक्रम का भव्य उदघाटन श्रीमती रत्नेश कश्यप अध्यक्ष जिला पंचायत कासगंज व मुख्य अभिनंदनीय अतिथि राजू आर्य प्रदेश सगंठन महामंत्री अखिल भारतीय सनातन परिषद व देश के सुप्रसिद्द सर्जन डा. रविन कुमार यादव एवं भाजपा के कद्दावर नेता बॉबी कश्यप ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं मां शारदे की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया ! कार्यक्रम उदघाटन से पूर्व हिन्दूवादी नेता राजू आर्य की सुपुत्री कु. स्रष्टि आर्या ने मंच से वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया ! प्रख्यात लोकगायक आचार्य राकेश शीतल ने कार्यक्रम के प्रारम्भ में मां शारदे की वंदना मे धार्मिक गीत ” ञानियो का ञान तू ध्यानियो का ध्यान तू , मानियो का मान तू – आजा माई शारदे ” गुनगुनाया ! उसके बाद राकेश शीतल ने ग्रामीण परिवेश पर आधारित गीत ” जब से लडकी लोग साइकिल चलावे लगली – तब से लरकन की रफ्तार कम हुईगवा ” के बाद ” लुभा के भक्तों के मन को मोहन – अजब सी लीला रचा रहे है , ब्रज गोपियो का चैन चुराके चैन की बंशी बजा रहे है ” फिर दुनियां में जिदंगी चार दिन का खेलवा झमेल कौन काम के – जब जईबे हुई अकेलवा तो झमेल कौन काम के ” आदि गीतो को गुनगुनाते हुऐ देश की युवा पीढी को नशे से दूर रहने की चेतावनी भरा गीत गाते हुऐ चेताया कि ” चुगंल में तुझको फंसा के धीरे धीरे बिगाडे नशा तेरी दशा धीरे धीरे ” ! ब्रज क्षेत्र के लोकगायक आचार्य राकेश शीतल ने लोक लुभावन ग्रामीण परिवेश के गीतों का ऐसा शमा बांधा कि उन्हे सुनने आऐ श्रोतागंण अर्द्दरात्रि तक तालियां बजाते रहे ! इधर लोकन्रत्यागंनाओ ने भी रंगमंच पर विभिन्न प्रकार के लोकगीतों पर न्रत्य कर धमाल मचाते हुऐ दर्शकों को भी ठुमके लगाने को मजबूर किया ! आयोजन समिति के देवांश वर्धन , रवि कश्यप,असद अब्बास , सैफ अली , अजीत सिहं सोलंकी , राजू कश्यप , गुलजारीलाल , वेद सिहं कश्यप , विजय सिहं कश्यप आदि लोगों ने कार्यक्रम मे पधारे सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर व शॉल पहनाकर सम्मानित किया ! इस अवसर पर उच्च न्यायालय प्रयागराज के वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज उपाध्याय , निषाद पार्टी के जिला उपाध्यक्ष चौ. पुष्पेन्द्र सिह यादव , हरिश चन्द कश्यप एड. अमित कुलश्रेष्ठ , महेश वर्मा ,प्रमुख महासचिव डा. सुभाष शाक्य सहित डा. चमनवीर शाक्य , डा. राजेश गौड, डा. अमन राजपूत ,डा. हरबंश लोधी , निषाद पार्टी महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष श्रीमती ओमलक्ष्मी सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे !