इटावा ब्रेकिंग….
इटावा में थाने से 30 वाहन समेत सरकारी माल हुआ गायब,
इटावा के पुलिस थाने से गायब हुए 30 सीज़ किए हुए वाहन,
थाने में रखी कैश वही में से 56900 की रोकड़ हुई कम,
पुलिस विभाग ने खाना पूर्ति करते हुए अज्ञात के विरुद्ध धारा 409 के तहत अपराध की पंजीकृत,
इटावा एसएसपी ने बताया गया कि मामले को लेकर गठित की गई है टीम, उपरोक्त प्रकरण का जल्द होगा खुलासा, देखने की बात यह होगी कि क्या पुलिस विभाग द्वारा प्राथमिक दर्ज कर केवल इत्श्री कर ली जाएगी या वाकई में होगी कोई कार्यवाही,
इटावा – शहर का एक थाना जो नहीं कर पाया खुद अपने सरकारी माल की सुरक्षा। थाने से गायब हुए 30 दुपहिया व 6 चार पहिया वाहन। थाने में रखी कैश बुक में भी 56900 रूपये पाए गए कम। न्यायालय द्वारा संबंधित सामान पेश करने को लेकर हुआ माल गायब होने का इतना बड़ा खुलासा। पुलिस ने खाना पूर्ति करने के लिए दर्ज की धारा 409 के तहत अज्ञात एफ आई आर। सूत्रों की माने तो प्रकरण में हो सकती है किसी विभागीय कर्मचारियों की संलिप्तता। इटावा शहर की थाना फ्रेंड्स कॉलोनी का है मामला।
इटावा शहर के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में उस समय कौतूहल की स्थिति उत्पन्न हो गई जब थाने मे सीज़ खड़े 30 वाहन थाना परिसर से गायब हो गए और तो और कई विभागों द्वारा सीज़ की गई वस्तुएँ भी हो गयी गायब इसी के साथ-साथ थाने में रखी कैश बुक में भी 56900 रुपए पाये गए कम। पूरे प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि उपरोक्त प्रकरण के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है और प्रथम दृष्टिया आईपीसी की धारा 409 के तहत अज्ञात में मामला पंजीकृत कर लिया गया है लेकिन अब सवाल यह खड़ा होता है कि थाना परिसर में खड़े वाहन कैसे गायब हो गये, कैश बुक मे से कैश कैसे शॉर्ट हो गई, यह सभी सवाल पुलिस विभाग को इनविजिबल घेरे में लाकर खड़ा कर देती है।