हिंदूवादी नेता राजू आर्य,अध्यक्ष जि0.पं0 रत्नेश कश्यप और डा रबिन यादव का कार्यक्रम संयोजक ने किया जोरदार स्वागत

हिंदूवादी नेता राजू आर्य की पुत्री कु.सृष्टि आर्या ने वेद मंत्रों के उच्चारण करके किया कार्यक्रम का शुभारंभ
एटा। राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी एटा महोत्सव के जगमगाते भव्य पंडाल में ग्रामीण प्रवेश पर आधारित संगीत में लोक दर्शन लोकगीतों एवं लोक नृत्यांगना की एक शाम आपका नाम का शुभारंभ कार्यक्रम के संयोजक राकेश कुमार कश्यप वरिष्ठ पत्रकार,जिला अध्यक्ष निषाद पार्टी एटा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जनपद कासगंज की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रत्नेश कश्यप तथा अखिल भारतीय सनातन परिषद उत्तर प्रदेश के प्रदेश संगठन महामंत्री रंजीत कुमार उर्फ राजूआर्य कट्टर हिंदूवादी किसान नेता तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर उमेश कुमार त्रिपाठी एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रविंन कुमार यादव एमबीबीएस एमएस एफएमएएस,जनरल एंड लैप्रोस्कोपिक सर्जन द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राजीव कुलश्रेष्ठ वरिष्ठ सर्जन एटा सर्जिकल सेंटर द्वारा की गई।

कार्यक्रम के शुभारंभ की प्रथम बेला में 9 वर्षीय विलक्षण बुद्धि एवं भारतीय संस्कारों से ओत – प्रोत छात्रा कु. सृष्टि आर्या द्वारा गायत्री मंत्र सहित वेद मत्रों के उच्चारण के साथ किया गया। उल्लेखनीय है कि कुमारी सृष्टि राजू आर्य की बेटी है तथा वह अपने माता-पिता के साथ प्रातः काल की शुरुआत में ही वेद मंत्रों के साथ हवन यज्ञ करके शिक्षा अध्यन के लिए घर से स्कूल की ओर रवाना होती है यह क्रम कुमारी सृष्टि आर्या की जिंदगी में मात्र ढाई वर्ष की अल्पायु से ही शुरू हो गया था। कार्यक्रम के दौरान कुमारी सृष्टि आर्या ने कई पारंपरिक राष्ट्रीय गीतों की धुन पर नृत्य प्रस्तुत करते हुए अपनी विलक्षण प्रतिभा का प्रदर्शन कर आम दर्शकों को वाह – वाह बोलने पर मजबूर कर दिया।

इसी क्रम में लोकगीतों का शुभारंभ देश के जाने-माने प्रख्यात लोक गायक राकेश शीतल एण्ड पार्टी द्वारा किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम की संयोजक राकेश कुमार कश्यप ,”वरिष्ठ पत्रकार” सहित उनकी आयोजन समिति के माध्यम से कार्यक्रम में आए सभी अतिथिगणों को साल तथा प्रतीक चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता देवांश वर्धन कश्यप जिला अध्यक्ष आईटी सेल निषाद पार्टी द्वारा की गई तथा कार्यक्रम की व्यवस्था श्रीमती ओम लक्ष्मी जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा निषाद पार्टी ने सम्हाल रखी थी, वहीं सह व्यवथापक रवि कुमार कश्यप जिला अध्यक्ष दी ग्रेट निषाद युवा वाहिनी भी कार्यक्रम की सफलता हेतु पूरे मनोयोग से जुटे हुए थे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks