एटा महोत्सब

एटा महोत्सब में भारी भीड़ देख लगभग दो घंटे मे ही प्रोग्राम समाप्त कर भागे पंजाबी सिगंर SUKH-E
जनपद-एटा राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनीय एटा महोत्सब में आए हुए पंजाबी सिगंर SUKH-E का नाइट शो कार्यक्रम था भीड़ इतनी उग्र थी की पुलिस और प्रशासन भी भीड़ को नही संभाल पाएं VIP पास वालो को भी पुलिस ने अन्दर नही जाने दिया गुस्से में आकर पब्लिक ने फाड़े VIP पास ऐसा धौखा क्यो हुआ VIP पास वालो के साथ पब्लिक का कहना था की VIP पास देकर कार्यक्रम आयोजित के संयोजक ने भीड़ को अधिक से अधिक इक्ट्ठा करने के लिए पब्लिक के बीच बाटे VIP पास को पाकर हर कोई खुश था लेकिन पास की अधिक संख्या में बाट ने के कारण पास वालो के अरमानो पर फिरा पानी पब्लिक ने पास बांटने बालो पर भी लगाए आरोप की पास देकर नम्बर बढ़ाने का किया प्रयास.