
जनपद-एटा 75 वें गणतंत्र दिवस पर राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी एटा महोत्सब मे 26 जनवरी की शाम कुलदीप सिंह चौहान का प्रोग्राम एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में जनपद के किसी प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन अधिकारी ने आना मुनासिब नहीं समझा देशं भक्ति के गीत संगीत कार्यक्रम में प्रर्दशनी पंडाल सभा की वी आई पी सोफा एवं कुसी खाली नजर आई।