
समाजवादी पार्टी की Zoom पर 15.01.2024 को 3pm ऑनलाइन मीटिंग होगी, जिसमें कासगंज जिले के जिला, विधानसभा, ब्लाक, जोन, सेक्टर, बूथ स्तर तक के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. जूम मीटिंग का लिंक कल 15.01.2024 को 1:00 बजे तक आप लोगों के साथ शेयर कर दिया जाएगा, जिसको क्लिक करके 3:00 बजे आप कासगंज समाजवादी पार्टी की ऑनलाइन मीटिंग में शामिल हो सकते हैं.
इस ऑनलाइन मीटिंग में कासगंज के जिला अध्यक्ष माननीय विक्रम यादव जी समाजवादी साथियों को जरूरी बातें बताएंगे.
जिन समाजवादी पार्टी साथियों ने अभी तक अपने मोबाइल में जूम (Zoom) एप डाउनलोड नहीं किया है वह पहले जूम एप डाउनलोड कर लें. बगैर जूम एप के आप इस मीटिंग में हिस्सा नहीं ले सकते. जूम एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
धन्यवाद.
-आपका
अब्दुल हफीज गांधी