
एटा, बाबूगंज मार्केट की व्यापार मंडल कार्यकारिणी का चुनाव एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा के नगर अध्यक्ष श्री अतुल राठी जी द्वारा कराया गया !
सर्वसम्मति से चुने गए पदाधिकारिओं में अध्यक्ष के पद पर एक बार पुनः जनाब साबिर मियां को चुना गया , महामंत्री के पद पर श्री मुकेश वार्ष्णेय को चुना गया तथा कोषाध्यक्ष के पद पर जनाब जावेद आलम जी को चुना गया !
कार्यकारिणी के संरक्षक के रूप में श्री राकेश जैन , टीटू जैन , मुकेश वार्ष्णेय,गुफरान कुरेशी ,राकेश वार्ष्णेय, मोहम्मद कलीम खां, मकसूद जी कपड़े वाले को चुना गया !
बाबूगंज के सम्मानित व्यापारियों द्वारा सर्वसम्मति से चुने गए समस्त सम्मानित पदाधिकारिओं को एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा ने अपनी हार्दिक शुभकामनाएं सादर प्रेषित की हैं !!
चुने हुए समस्त सम्मानित पदाधिकारिओं से आशा व्यक्त की जाती है कि वे व्यापार मंडल एवम व्यापारी हित में समर्पित भाव से कार्य करते रहेंगे !
आज के चुनाव कार्यक्रम में श्री अशोक जी सर्राफ, कल्लू मियां, राकेश वार्ष्णेय चिकोरी वाले , राकेश वार्ष्णेय आर के ज्वैलर्स, अतुल राठी, डेविड जैन, अमित गुप्ता, आदेश कुमार गुप्ता, प्रसून वार्ष्णेय, तनवीर अन्ना खान , समसाद सलमानी , सुधीर गुप्ता , चुन्ना भाई , शोभित वार्ष्णेय ,खालिद , प्रदीप गुप्ता ,नीरज जैन , मनोज गुप्ता , संजू जैन ,शानू , हरीश , जाहिद , मुजीव आदि पदाधिकारी एवं व्यापारी सदस्य उपस्थित रहे!
जय व्यापारी एकता! जय व्यापार मंडल!!