क्या कैलाश विजय वर्गीय नगरीय विकास मंत्री, इंदौर के सबसे बड़े जमीन घोटाले की जांच करवाएंगे!?

इंदौर

वरिष्ठ और कद्दावर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय मध्यप्रदेश सरकार में नगरीय विकास मंत्री है, इंदौर उनका अपना ग्रह नगर है. तेजी से विकसित होते हुए इन्दौर के पूर्वी क्षेत्र मे स्टार चौराहे से लेकर बिचौली हपसी रोड तक की जमीन पर इंदौर के तकरीबन सभी भू माफियाओं ने मध्यप्रदेश सरकार की जमीन फर्जी, अवैध और कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर कब्जा कर रखी है! इन जमीनों का बाजार मूल्य आज की तारीख में हजारों करोड़ रुपये है!

इंदौर के पूर्वी क्षेत्र में स्टार चौराहे से खजराना, कनाडिया रोड और बिचौली हपसी रोड तक की समस्त जमीन के खसरे, सन 1952 तक खजराना जागीरदार श्रीमंत राजकन्या सावित्रीबाई बनसुड़े की जागीरदारी और मालिकाना हक की थी!

देश आज़ाद होने के बाद जागीरदारी प्रथा समाप्त कर, जागीरदारो की समस्त पड़त, गैर कृषि भूमि और शहरी सीलिंग कानून के तहत आने वाली समस्त जमीन 1952 में मध्यप्रदेश सरकार के मालिकाना हक की थी!

सन 1968 में खजराना जागीरदार सावित्रीबाई बनसुड़े की मृत्यु तक इंदौर जिले के राजस्व विभाग मे, ग्राम खजराना, पटवारी हल्का नंबर 30 के समस्त खसरे श्रीमंत राजकन्या सावित्रीबाई के नाम थे! और उन्होंने अपने जीवित रहते कभी कोई जमीन किसी भी व्यक्ति, संस्था या कंपनी को कभी नहीं बेची!

नवंबर 1968 में खजराना जागीरदार सावित्रीबाई बनसुड़े की मृत्यु के बाद उनकी समस्त जमीन फर्जी पॉवर ऑफ अटार्नी के आधार पर उनके नौकरों ने उस समय मुस्लिम नायता पटेलों को बेच दी! बाद में उन जमीनों को इंदौर के तकरीबन सभी नामचीन अपराधिक भू माफियाओं द्वारा ग्रह निर्माण संस्थाओं, कंपनीयो और स्वयं के नाम से खरीदी – बिक्री कर करोड़ों अरबो रुपए के जमीन घोटाले को अंजाम दिया!?

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks