विशाल धरने का आयोजन स्थानीय संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी के कार्यालय पर किया गया।
उoप्रo माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश इकाई के आह्वाहन पर आज माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय इकाई द्वारा एक विशाल धरने का आयोजन स्थानीय संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी के कार्यालय पर किया गया।
धरने में प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षकों की समस्याओं के प्रति उपेक्षात्मक रवैये पर वक्ताओं द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया। विभागीय भ्रष्टाचार में हो रही निरंतर वृद्धि एवं शिक्षकों के प्रति नकारात्मक व्यवहार की निंदा की गयी। इधर हजारों की संख्या में वर्षों से तदर्थ शिक्षकों के भविष्य और सेवा के प्रति उपेक्षा से शिक्षक अत्यन्त दुःखी व आक्रोशित है।
हमारी प्रमुख माँगे / समस्याएं
- उ0प्र0 चयन आयोग विधेयक-2023 को वापस लेने तथा उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन
बोर्ड अधिनियम 1982 व धारा 21 व धारा-18 के अस्तित्व को यथावत रखा जाए। 2. 06 अगस्त 1993 के बाद नियुक्त सभी तदर्थ शिक्षकों को मा० सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के परिप्रेक्ष्य में विशेष राहत देते हुए उनकी सेवा सुरक्षा की निश्चित व्यवस्था की जाए।
धरने में सम्मानित शिक्षक एवं शिक्षिकाए डॉ० जीतेन्द्र कुमार सिंह (का० प्रदेश अध्यक्ष) सुधीर दूबे (प्रदेश मंत्री), श्री राजेश कुमार यादव (जिला अध्यक्ष वाराणसी) अंजनी कुमार सिंह (जिला मंत्री वाराणसी), अभिमन्यु सिंह यादव (जिला अध्यक्ष, चन्दौली). डॉ० भारत भूषण सिंह (जिलामंत्री, चन्दौली), अंजनी कुमार श्रीवास्तव (जिलाध्यक्ष जौनपुर), अभिषेक सिंह (जिलामंत्री), आर0 के0 पाठक (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) त्रिभुवन लाल ( जिलाध्यक्ष गाजीपुर) केशव यादव (जिलामंत्री). जागृती उपाध्याय. राजेश सिंह, राजन चक्रवर्ती, सतिराम, गणेश यादव, डॉ० आनन्द कुमार सिंह, अनीता सिंह, पूनम सिंह, नीती जायसवाल, मीता गंगवार, रेनु सिंह, रम्भा मौर्या, डॉ० जितेन्द्र पटेल, गरिमा सिंह, जितेन्द्र सोनकर, विजय पटेल, भयानक सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।