सराहनीय कार्य परिवार परामर्श केंद्र एटा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में महिला थाना कैंपस नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र में आज दिनांक 01.09.2023 को आपसी मतभेद के कारण टूटने की कगार पर खड़े तीन परिवारों को समझा कर फिर से एक साथ रहने के लिए राजी किया गया।
विवरण
1
वादी गोल्डी शर्मा पुत्री दीपक शर्मा ग्राम पोस्ट व धुमरी थाना जैथरा जिला एटा
प्रतिवादी इंद्रजीत शर्मा पुत्र महावीर शर्मा हाल एलवाई डिग्री कॉलेज वाली गली रेलवे रोड कायमगंज जिला फर्रुखाबाद।
2
वादी लक्ष्मी देवी पुत्री जयप्रकाश हाल निवासी ग्राम बलेसर पोस्ट रजुआ थाना जलेसर जिला एटा
प्रतिवादी विकास पुत्र होती लाल निवासी ग्राम मोहम्मदपुर थाना जलेसर जिला एटा।
3
वादी सीमा बानो पुत्री अलीदराज ग्राम मुबारकपुर सरायरडेरा थाना सकीट जिला एटा
प्रतिवादी राशिद अली पुत्र मोहम्मद रफीक बी ब्लॉक बंसारा बस्ती काकादेव कल्याणपुर जिला कानपुर देहात।
तीनो परिवारों की आपसी मतभेद के कारण परिवार परामर्श केंद्र में पत्रावली प्रचलित थी तीनों परिवारों को परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग कर समझाया गया दोनों अपनी पिछली गलतियों को मानते हुए साथ रहने के लिए राजी हुए आज की बैठक में प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मवती काउंसलर नीलम गुप्ता बृजबाला वशिष्ठ पुलिस स्टाफ हेड कांस्टेबल मिथलेश गौरी पूजा मौजूद रहे।