घर में सो रही महिला के साथ की गई छेड़छाड़
कासगंज, । शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में घर में सोते समय एक महिला से नामजद ने छेड़छाड़ की। चीखपुकार करने पर जुटे परिवार के लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। इस दौरान आरोपी से उनकी हाथापाई भी हुई। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
शहर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में एक महिला ने बताया है कि घटना 24 अगस्त की रात करीब दस बजे की है। वह घर में सो रही थी। तभी धीरज कुमार पुत्र गजराज सिंह उसके घर में घुस गया और उससे छेड़छाड़ करने लगा। उसने छेड़छाड़ का विरोध करते हुए चीखपुकार शुरू कर दी। अचानक चीखपुकार सुनकर उसके ससुर, देवर पहुंच गए। उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया। इस दौरान आरोपी से उनकी हाथापाई भी हो गई। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।