

संस्कृत भाषा एवं भारतीय संस्कृति के प्रति नौजवानों को करेंगे जागरूक
मुख्य विकास अधिकारी का संयोजन
संस्कृत के विद्वान रहेंगे उपस्थित
वैदिक संस्कृति से जुड़ने के प्रयास
एटा 12 अगस्त। संस्कृत के उत्थान में ही राष्ट्र का उत्थान विषय पर आधारित एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी डॉ.नागेंद्र नारायण मिश्रा के संयोजन में दिनांक 17 अगस्त 2025 दिन रविवार को विकास भवन के सभागार में आयोजित होगा। कार्यक्रम में देशभर से संस्कृत भाषा के विद्वान पधारेंगे जो अपनी वाणी से भारतीय संस्कृति एवं संस्कृत भाषा के ऐतिहासिक महत्व से नौजवानों को जोड़कर उन्हें एक सूत्र में पिरोने का काम करेंगे।
संस्कृत दिवस समारोह की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक मुख्य विकास अधिकारी डॉ नागेंद्र नारायण मिश्रा ने कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी होने के कारण जहां एक तरफ सभी को एक सूत्र में बांधने का काम करती है वहीं दूसरी ओर यह देव वाणी वैदिक काल से लेकर आज तक चाहे संस्कार की बात हो ,योग की बात हो ,चिकित्सा की बात हो ,आयुर्वेद की बात हो ,वैदिक गणित की बात हो, जीवन के आचार्य विचार की बात ,हो संस्कारों की बात हो ,आधुनिक परिपेक्ष में संस्कृत भाषा के माध्यम से लोगों को स्वावलंबन से जोड़ने की बात हो, संस्कृत भाषा के महत्व को किसी भी रूप से नकारा नहीं जा सकता।
उन्होंने कहा कि ऋषियों के द्वारा प्राप्त संस्कृत के यही अभूतपूर्व अवदान को देखते हुए जन-जन में संस्कारों एवं भारतीय संस्कृति के प्रति गहन अनुराग पैदा करने एवं युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद एटा की पावन भूमि पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से संस्कृत के विविध आयामों को लेकर बौद्धिक विमर्श देश के उच्च कोटी के विद्वानों के द्वारा किया जाएगा।
संस्कृत दिवस समारोह के सह संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता डॉ प्रदीप रघुनंदन ने कहा कि यह एक अतुलनीय प्रयास है जो मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में जनपद में पहली बार हो रहा है जिससे हमारे जनपद के नौजवानों और संस्कृत भाषा से लगाव रखने वालों को एक नई दृष्टि के साथ-साथ बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।