
अवैध शस्त्र फैक्ट्री बरामद।
कासगंज,थाना पटियाली के अंतर्गत , थाना पटियाली पुलिस ,एस ओ जी व सर्विलांस की संयुक्त कार्यवाही में थाना क्षेत्र पटियाली के ग्राम नगला केसरी के पास बन्द पड़े ईंट के भट्टे के पीछे से अवैध शस्त्र फैक्ट्री को बरामद किया ।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने पुलिस कार्यालय सभागार में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों को बताया कि जिस अभियुक्त से अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है वह मेवा राम पुत्र बाले राम निवासी ग्राम नगला ख्याली थाना सिढपुरा एक हिस्ट्री शीटर अपराधों है जिसके विरुद्ध जनपद कासगंज के विभिन्न थानों में गैंगेस्टर , आबकारी अधिनियम , आर्म एक्ट जैसे संगीन अपराधों में 11 मुकदमे दर्ज हैं उसके पास से चार अवैध तमंचे 315 बोर ,दो जिन्दा कारतूस एक बारह बोर ,एक 315 बोर , चार खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त अभियुक्त से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने का सामान भी बरामद किया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पटियाली रामवकील सिंह ,प्र. नि. सर्विलांस प्रेम पाल सिंह , प्रभारी एस ओ जी विनय शर्मा म ए टीम मोजूद रहे।