
भोपाल मध्य प्रदेश के शुभ इन होटल में आयोजित ब्रहम सत्य पत्रिका के 30वें प्रवेशांक का लोकार्पण और सम्मान समारोह में अखिल भारतीय भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी की बहुत ही सम्मानित ऊर्जा वान कर्मठ तन मन और धन से सदैव समर्पित रहने वाली राष्ट्रीय मातृ शक्ति इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मती किरण भट्ट जी को मंच पर मुख्य अतिथि माननीय न्यायाधीश हाईकोर्ट इलाहाबाद श्री यू.सी.शर्मा जी द्वारा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा प्रमाण पत्र शाल माला इत्यादि देकर तालियों और हरषोललास के बीच सम्मानित किया गया ।सम्मानित किए जाने के बाद मंच से अपने स्थान पर जाती हुई रास्ट्रीय अध्यक्ष श्री मती किरण भट्ट जी साथ में ब्रहम सत्य पत्रिका के मुख्य सम्पादक एवं इस आयोजन के मुखिया श्री अक्षय कुमार राय जी श्री तपन भारती जी व अन्य सम्मानित बन्धु जन ।
यह अखिल भारतीय भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी के लिए एक गर्व का विषय व पल रहा।
अखिल भारतीय भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी की तरफ से श्री मती किरण भट्ट जी को और इस आयोजन के मुखिया व मुख्य अतिथि जी को बहुत बहुत बधाई एवं मंगल कामना ।
जय माँ सरस्वती
जय हो