
रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिला के सिरमौर तहसील अंतर्गत पलहान टोल प्लाजा के पास बोलोरो व पिकअप के बीच हुआ भीषण एक्सीडेंट जिनको ग्रामीणों की मदद से व 108 के माध्यम से रीवा एसजीएमएस संजय गांधी हॉस्पिटल रीवा भेजा गया मौके पर बैकुंठपुर पुलिस। ग्रामीणों की जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन सवार रीवा साइड से आ रहे थे और बोलेरो सवार सिरमौर के साइड से आ रहे थे रहने वाले अतरौला के पास रामबाग गांव के बताए जा रहे हैं टोल प्लाजा क्रॉस करते ही बोलेरो व पिकअप 100 मीटर के अंतर्गत भीषण एक्सीडेंट हुआ जानकारी के मुताबिक पिकअप में कई महिलाएं सवार थी जिन सभी को संजय गाँधी अस्पताल भेजा गया व बोलेरो ड्राइवर को भी 108 की मदद से रीवा भेजा गया।रीवा बैकुंठपुर पुलिस व ग्रामीणों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।