चैती छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी भास्कर , भगवान सूर्य को दिया पहला अर्ध्य



सिंदरी/ धनबाद। लोक आस्था और सूर्य उपासना का महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन गुरुवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्ध्य अर्पित किया गया।
36 घंटे का निर्जला उपवास रखकर छठ व्रती महिलाएं परिजनों के साथ सिंदरी के विभिन्न तालाबों एवं जलाशयों के घाटों में पहुंचे। घर के सदस्य सिर पर पूजा सामग्री और फलों से भरा डाला लेकर आगे आगे चल रहे थे। इस दौरान परिजन रास्ते भर छठी मैया के भक्ति गीत गाये जारहे थे जिससे समस्त इलाका भक्ति विभोर हो रहा था। छठ घाटों एवं जलाशयों में प्रवेश कर छठ वर्ती महिलाओं ने पूजा अर्चना की एवं दूध और जल से अस्त होते हुए सूर्य भगवान को पहला अर्ध्य दिया।
चार दिनों का चैती छठ महापर्व
1) 1 अप्रैल 2025, मंगलवार नहाए: खाए
2) 2 अप्रैल 2025, बुधवार खरना
3) 3 अप्रैल 2025 ,गुरुवार अस्त होते हुए भास्कर को अर्घ्य
4) 4 अप्रैल 2025 शुक्रवार उदय कालीन अर्ध्य व पारण।
छठ पर्व में बाजार रहे गुलजार
गुरुवार सुबह से ही बाजार में काफी भीड़ देखी गई । लोग छठ पूजा में प्रयोग होने वाले सभी फलों, पूजन सामग्री जैसे नारियल ,गन्ना ,पानी फल, अदरक,हल्दी,धूप ,दीपक,सिंदूर, पान के साथ सूप, दौरा आदि खरीदने के लिए बाजारों में पहुंच कर महंगाई के बावजूद लोगों ने जमकर खरीदारी की।
इस पर्व में स्वच्छता का विशेष महत्व है
छठ पर्व में स्वच्छता का अति विशिष्ट स्थान है। छठवर्ती घरों की साफ सफाई कर पवित्रता का पालन करते हैं। छठ को लेकर छठ घाटों में नगर निगम की तरफ से सफाई कराई गई थी। इसके अलावा घर के सदस्यों द्वारा छठ घाट में पूजा स्थल को सफाई कर सजाया व संवारा गया था। जिस रास्ते से छठवर्ती गुजर रहे थे उसकी साफ सफाई श्रद्धालुओं द्वारा की गई थी। शहर के लोगों ने मंदिर छठ तालाब,आई एम टाइप छठ तालाब, मनोहरटांड़ 7 लेक तालाब, बी आई टी छठ तालाब, एसीसी छठ तालाब एवं दामोदर नदी के तट पर पहुंचकर अस्त होते भगवान भास्कर कोअर्ध्य अर्पित किया । इस अवसर पर शहरपुरा शिव मंदिर छठ तालाब पर साज सजावट आकर्षक विद्युत सज्जा की व्यवस्था भाजपा युवा नेता गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह के द्वारा कराया गया था इनके साथ इनके सहीयोगियो ने उक्त छठ घाट में उपस्थित होकर छठव्रतियों को फल फूल भी वितरण किया और अर्ध्य दिया वही पूर्व पार्षद दिनेश सिंह,सोनू गिरी, ब्रजेश सिंह के साथ अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी भगवान भास्कर को अर्ध्य दिया वही पूर्व विधायक इंद्रजीत महतो की धर्म पत्नी श्रीमती तारा देवी ने डोमगढ दामोदर छठ घाट स्थित छठव्रतियों के बीच पहुंच कर अर्ध्य दी इस प्रकार सभी छठ तालाबों एवं घाटों में काफी संख्या में लोगों ने डूबते सूर्य को पहला अर्ध्य दिया चार दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान के अंतिम दिन शुक्रवार के प्रातः कालीन उगते सूरज को अर्घ्य देकर पारण के बाद वर्ती महिलाएं महाव्रत को पूर्ण करेंगी। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य देव और छठी मैया की पूजा अर्चना और अर्ध्य देने से परिवार में सुख, स्मृद्धि की प्राप्ति होती है। पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस प्रशासन को अपने डियुटी में लगे हुए थे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks