
एटा, तीन फरवरी को एटा के प्रदर्शनी पंडाल में आयोजित पर्यावरण संगोष्ठी में उ०प्र० महिला एवं बाल विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री कमर आलम, वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रख्यात पर्यावरणविद श्री ज्ञानेन्द्र रावत एवं शेखा झील के उद्धारक पर्यावरणविद श्री सुबोध नंदन शर्मा भाग लेंगे। संगोष्ठी के संयोजक विक्रांत माधौरिया ने बताया कि संगोष्ठी के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक एवं उ०प्र० सहकारी समिति के सभापति श्री विपिन वर्मा डेविड होंगे। पर्यावरण संगोष्ठी में जिले के विधायक श्री सत्यपाल सिंह राठोर, श्री वीरेन्द्र वर्मा, श्री संजीव दिवाकर एवं विधान परिषद सदस्य श्री आशीष यादव ‘आशु’ विशिष्ठ अतिथि होंगे। संगोष्ठी में श्री विजय मिश्र, डा० राकेश सक्सेना, श्री मेघाव्रत शास्त्री, श्री मनोज तिवारी, श्री दर्पण भारद्वाज, श्री सुरेश शास्त्री, श्री गौतम सिंह, श्री सुखनवर सिंह,श्री स्वागत पचौरी व डा० विकास सक्सेना प्रमुख वक्ता होंगे।