
एटा,जिला कांग्रेस कमेटी एटा के पदाधिकारी गण आज नगला पवल में पहुंचकर भुखमरी के करण गरीब दलित महिला ने खुद किसी की उनके घर पहुंच कर उनके परिजनों से मिलकर उनके दुख दर्द में शामिल हुए और आश्वासन दिलाया कि जो शासन प्रशासन से जितनी भी सरकारी योजनाएं होती हैं उन योजनाओं को शासन से दिलवाने का प्रयास करेंगे और शासन प्रशासन से मांग की दलित परिवार की दैनिक स्थिति को सुधारने के लिए शासन से जो भी योजनाएं पूरी तरह इनको दिलाई जाए एवं उनकी चार बेटियां दो बेटे हैं । प्रत्येक बेटी की शादी के लिए भी 10 लाख ,10 लाख रुपए फंड में दिए जाए। और जब उनकी बड़ी बेटी बालिक हो जाए तो उसको सरकारी नौकरी दिलाई जाए जिससे उनके परिवार का भरण पोषण हो सके। और जो सरकारी योजना के तहत इंटर तक फ्री शिक्षा के लिए अच्छे विद्यालय में शासन से बच्चों को पढ़ाई के लिए इनका नाम दर्ज कराया जाए।
ओर कर्मचारियों पर शासन प्रशासन से जो गरीबी रेखा में योजनाएं उपलब्ध होती हैं उनको अब तक ना दिलाए जाने को लेकर दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
ठाकुर अनिल सोलंकी कार्यवाहक जिला अध्यक्ष,नैना शर्मा एडवोकेट पीसीसी,सुभाष सागर एडवोकेट पूर्व सभासद जिला महासचिव,भगवान स्वरूप प्रजापति पूर्व जिला महासचिव,सुनील गौतम एडवोकेट जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस,,संजीव गुप्ता जिला अध्यक्ष सेवा दल,हीरा पाराशर बाल्मीकि जिला महासचिव युवा कांग्रेस ।