भाजपा नेता विनय दीक्षित के घर में चल रहा था जुआ पुलिस ने मारा छापा कई पकड़े

ब्रेकिंग इटावा
भाजपा नेता विनय दीक्षित के घर में चल रहा था जुआ पुलिस ने मारा छापा कई पकड़े

थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्वा लखना मे गंज मुहाल मे एक मकान में काफी दिनो से जुआ का संचालन करा रहा था जो की अपने को भाजपा का नेता भी बताता था वही मुखबरकी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक प्रशांत द्विवेदी ने मिनी लॉक डाउन के चलते गस्त पर थे उसी दरम्यां मुखबर की सूचना मिली की एक भाजपा नेता सेक्टर प्रभारी के घर ऊपरी मंजिल के कमरे से जुआ हो रहा है तभी चौकी इंचार्ज प्रशांत द्विवेदी ने घेरा बंदी कर कर भाजपा नेता सहित पाँच लोगो को मौके पर पकड़ा और अन्य लोग भाजने मै सफ़ल रहे वही पकड़े हुए व्यक्ति वसीम पुत्र सलीफ अली, भईया लाल उर्फ़ पर्वेश् पुत्र अनवर अहमद, फिरदोस उर्फ कल्लु पुत्र हमीद खाँ, विनय दीक्षित पुत्र सुधीर दीक्षित भाजपा नेता गोविंद उर्फ़ खलीफ़े निवासी गंज मुहाल लखना को गिरफ़्तार कर लिया गया था जिसमे मौके पर लगभग36 हजार500 रुपए बरामद किये जिससे थाना प्रभारी रमेश सिंह ने घर में करा रहे काफी दिनों से संचालित करा रहे जुये की अड्डे को संगीन धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत किया जिससे क्षेत्र की जनता ने पुलिस की प्रशंशा की वही एक महेवा की सपा नेत्री ने जुआरियो को छुड़ाने की सिफारिस की जिससे थाना प्रभारी रमेश सिंह द्वारा नहीं छोड़ा गया तो सपा नेत्री ने उच्च अधिकारियों के दरवाजे खटखटाये तो भी नही मिली सफलता जिससे थाना प्रभारी रमेश सिंह ने बताया कि जुआरियो, शराबियों, सटोरियों यह अपराध की जननी श्रेणि में गिने जाते है इनसे कोई समझौता नहीं होगा इस क्षेत्र में जहाँ भी पकड़े जाऐंगे उनको संगीन थाना मे जेल भेज जायेगा

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks