वाह रे खाध विभाग मीठाई के भाव मे विक्री करा रहा है गत्ता

वाह रे खाध विभाग मीठाई के भाव मे विक्री करा रहा है गत्ता
विभागीय अधिकारी आँखो पर पट्टी वाध कर चला रहे है विभाग
ऐसे मिष्ठान विक्रेताओ पर खाध विभाग क्यों नही करता कार्य वाही
क्या फ्रूड़ इस्पेक्टर के मन मे लालच ने वना लिया है घर या फिर कोई ओर वजह है जो फ्रूड़ इस्पेक्टर कार्यवाही करने से कचरा रहे है
एटा समाचार
दीपावली का पर्व नजदीक आते ही मिष्ठान भंडारो की बल्ले बल्ले होने लगती है यह सव जानते है कि दीपावली त्यौहार मिठाईयो के लिए बहुत ही अहम मानागया है इसी का फायदा उठा कर मिष्ठान विक्रेता जनपद की भोली भाली जनता की जेव पर डाका डालने से विल्कुल ही नही परहेज करते है अपने मिष्ठान भंडार पर वड़े वड़े अच्छरों मे वॉर्ड पर लिखवाते है शुद्ध मिठाईया गुड़वत्ता मे परिपूर्ण इसी को देख कर मिठाई की दुकान पर लोगो की भीड़ लगने लगती है मगर उन्हे नही मालुम कि इस वोर्ड का सहारा लेकर इनकी जेव पर सरे आम डाका डाला जारहा है परन्तु मिठाई तो गुड़वत्ता पूर्ण हेही नही लेकिन तोलमे भी उसी मिठाई के भाव मे गत्ता भी तोल कर दिया जाता है ।
इतना होने के वावजूद खाध विभाग को पूर्ण जानकारी है फिर भी ओर खवरो के माध्यम से जानकारी भी दी जाती है फिर भी खाध विभाग आँखो पर पट्टी वांध कर कार्य करने का ढकोसला व दिखावा कर रहा है।
ऐसी स्थिति मे विभाग पर ऊँगली उठना लाजमी है ।
रिपोर्ट_दिनेश चंद्र शर्मा

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks