
एटा ! भारत के 78 वें स्वतंत्रता दिवस को सीएमओ कार्यालय में बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ! मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय ध्वज का अपने कर कमलों से ध्वजारोहण कर देश को आजादी दिलाने के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को श्रद्दासुमन अर्पित कर उनकी गाथाओं का गुणगान किया ! सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने इस अवसर पर तिरंगा लहराकर सभी देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाऐं दीं ! इस खास मौके पर कार्यालय को जहां तिरंगा लाइट से सजाया संवारा गया तो वहीं जमीन पर रंग बिरंगी रगौंली सजाकर आजादी का जश्न मनाया गया ! इस दौरान एसीएमओ डा. राममोहन तिवारी, डिप्टी सीएमओ डा. सर्वेश कुमार, स्टेनो सीएमओ मुकेश कुमार, मलेरिया अधिकारी लोकमन सिहं, चीफ फार्मासिस्ट सुबोध मिश्रा सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे !