
सुसाइड नोट
*मैं बहुत परेशान हो गया हूं। अब सहन नहीं होता*
एटा – पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा था मैं बहुत परेशान हो गया हूं। अब सहन नहीं होता। भाई मेरा सामान उस तक पहुंचा देना। घरवालों को सूचना दे दी गई है।
मुजफ्फरनगर जिले के गांव भोराखुर्द निवासी अंकित कुमार (30) पुत्र सुभाष चंद्र और इसके भाई वर्ष 2020 में एक साथ पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। भाई मथुरा में तैनात है और अंकित वर्तमान में कोतवाली जलेसर में तैनात थे। वह कोतवाल के साथ रहते थे। अंकित की रात की ड्यूटी थी। एक महिला की आत्महत्या की सूचना पर अंकित भी कोतवाली प्रभारी के साथ गए थे। सुबह आठ बजे घटनास्थल से लौटकर बैरक में चले गए। शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे सिपाही सुरेंद्र चौकीदार को साथ लेकर वर्दी लेने बैरक पहुंचे तो सिपाही अंकित का शव लटका मिला। सूचना पर एसएचओ अमित चौधरी, अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे। मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। जानकारी पर एसएसपी राजेश कुमार सिंह भी पहुंचे