
एटा,अलीगंज, । सूचना पर थाने से फोर्स आया, जिसके बाद सभी आरोपी भाग गए। मामले में दरोगा ने चार नामजद, 13 अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना नयागांव में तैनात एसआई जयशंकर पांडेय ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 18 नवंबर की रात को टीम के साथ गश्त पर थे। मुखबिर की सूचना पर गांव बिथरा पहुंचे तो पुलिस को सूचना मिली थी सीओ अलीगंज के मुकदमे में नामजद आरोपी गांव के बाहर दुकान पर खड़ा हुआ है। सूचना पर नयागांव पुलिस पहुंची और आरोपी भंवरपाल निवासी बिथरा को पकड़ लिया। आरोपी ने शोर मचा दिया। शोर की आवाज सुनकर आरोपी के भाई कुंवरपाल, इन्द्रपाल, बेटा सोनू, इसके साथी 13 लोग अज्ञात मौके पर आ गए और पुलिस के साथ गाली-गलौज करते हुए धमकी देने लगे। पुलिस से भिड़ गए। पुलिस के हाथ से आरोपी को छुड़ा ले गए। मामले की जानकारी पर थाने से अन्य पुलिस फोर्स पहुंचा। आरोपी अन्य पुलिस फोर्स को देखकर भाग गए। हमले में एक सिपाही के भी चोट आने की भी बात कही जा रही है।
दरोगा की तहरीर पर आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज हो गई है। एसएचओ नयागांव प्रेमपाल सिंह का कहना है कि सूचना पर मौके पर पहुंचकर दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ा था। घरवाले व अन्य साथी आ गए और पुलिस के हाथ से आरोपी को छुड़ा ले गए है। आरोपियों की तलाश में दविश दी जा रही है। जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।