शहीद भगत सिंह को विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया याद क्यूं न लिखूं सच मानस मिश्रा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई चितरंगी द्वारा शहीद आजाद भगत सिंह के जन्म जयंती पर खेल मैदान चितरंगी में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ उनकी जन्म जयंती मनाई गई और साथ ही साथ उनको कार्यक्रम में याद करते हुए संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विभाग संयोजक उमाशंकर बैस, रामचंद्र सेवा समिति के सचिव रजनीश कुमार साहू पूर्व तहसील संयोजक लक्ष्मण सिंह प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अंबिकेश धर द्विवेदी नगर उपाध्यक्ष अमन सिंह, नगर मंत्री संदीप यादव,काजल पनिका राधा विश्वकर्मा निलेश सिंह इंद्रजीतइंद्रजीत कुमार रवि पाल आशीष भारती श्रवण सिंधिया (गोलू )अनिल पाल मनोज पाल मनीष यादव शिवसेवक धर पवन पाठक शाहिद विद्यार्थी परिषद के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे
