
हाई कोर्ट के अधिवक्ता पर प्राण घातक हमला……,.
मध्यप्रदेश हाई कोर्ट जबलपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता उदयकुमार साहू विगत दिनों से ओबीसी के 27%आरक्षण के लिए पैरवी क़र रहे थे वही हाई कोर्ट के नामी गुंडों ने उनकी मारपीट कर प्राण घातक हमला किया गया वही पुलिस ने दो आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्व किया गया मुख्य खबर यह हाई कि इस मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ब्राह्मणवादी आरोपी अधिवक्ताओं की सिफारिश करते हुए जबलपुर पुलिस अधीक्षक से कह क़र एक नाम एफ आई आर से कटबा क़र और पीड़ित अधिवक्ता की विरुद्ध और झूठा मामला दर्ज करबा दिया गया है !
इस घटना से यह लगता है कि प्रदेश की गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा प्रदेश में जातिवादी फैलाकर बेमनुष्यता,उन्माद और समाज को गंदा करने में जुटे हुए है !बदले की भावना से प्रेरित होकर प्रदेश की गृहमंत्री पुलिस अधीक्षक और कई थानो में फोन क़र झूठे मामले दर्ज करबा रहे है !
प्रदेश में आज अशांति का माहौल बनाकर गृहमंत्री अपराधियों को संरक्षण दें रहे है !मैं ऐसे गृहमंत्री की कूटनीतिक चाल और उनके उदण्ड कारनामो की मैं घोर भर्तस्ना निंदा करता हूँ कि ऐसे गृहमंत्री को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है !