नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाते कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए प्रदुम्न सिंह लोधी !!
!! बक्सवाहा में बिना मांस और सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते बड़ी संख्या में लोग, यही आलम रहा तो कैसे रुक पायेगा कोरोना वायरस !!
नियम कानून क्या केवल आम जनता के लिए!
माननीय ने बनाया नियम कानून का मजाक सोशल डिस्टेंस की उड़ी खुलेआम धज्जियां !
छतरपुर/ जहां एक तरफ कलेक्टर शीलेंद्र सिंह एसपी सचिन शर्मा जिले के लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए सक्रियता दिखा रहे हैं, तो वही नेता बेखोप कलेक्टर और एसपी के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं यह तस्वीर देखकर आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह है कलेक्टर एसपी के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं यह तस्वीर बक्सवाहा की है जहां पर कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए प्रदुम लोधी का तुलादान किया जा रहा है सैकड़ों की संख्या में भीड़ बिना माक्स लगाए सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं अब देखना यह है कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन क्या कार्यवाही करता है लोगों की माने तो लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के नियम और कानून केवल आम जनता पर ही चलते हैं नेताओं के सामने नियम और कानून घुटने टेके हुए हैं प्रदुम सिंह लोधी के इस तुलादान में भारी पुलिस बल भी तैनात है लेकिन उड़ रही धज्जियां को देख कर भी चुप्पी साधे हुए हैं, और नेताओं की आवभगत में लगे हुए हैं..