हर्ष पचौरी ने किया एटा जनपद का नाम गौरवान्वित एटा जनपद एटा के हर्ष पचोरी पुत्र मनोज कुमार पचौरी वरिष्ठ पत्रकार के पुत्र ने एमटेक इन आईआईटी प्रयागराज प्रथम वर्ष के दूसरे सेमेस्टर में 100% अंक हासिल कर घर परिवार एवं जिले का नाम रोशन किया हर्ष पचौरी ने कड़ी मेहनत और लगन के साथ स्टडी की हर्ष पचौरी इस सफलता के पीछे समस्त शिक्षक एवं माता-पिता का मार्गदर्शन का योगदान मानते हैं हर्ष पचौरी ने चैनल लाइव से कहा कि इंजीनियरिंग कि इस क्षेत्र में अपने भारतवर्ष के कुछ करूं यही सपने संजोए हुए हूं हर्ष पचौरी एक सम्मानित परिवार के सदस्य हैं इनके दादा पंडित राम बाबू पचोरी भी विद्वान है इनके परिवार में शिक्षा के साथ धार्मिक वातावरण हमेशा बना रहा है इनकी सफलता पर जनपद एटा ही नहीं बल्कि समूचा उत्तर प्रदेश गौरवान्वित हुआ है जिन्हें शत प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं