
राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज वर्मा भारतीय मीडिया फाउंडेशन महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष रितेन्द्र सिंह जी के सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे उनसे मिलने पहुंचे मुंबई बदलापुर।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सेल के मनोज वर्मा जी आज मुंबई बदलापुर में गत दिवस भारतीय मीडिया फाउंडेशन महाराष्ट्र के प्रदेश उपाध्यक्ष रितेंद्र सिंह जी एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे जिससे उनके सीने एवं चेहरे में जबरदस्त चोट आ गया था । मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 8अप्रैल दिन शनिवार को सुबह 1बजकर 45 मिनट से 2बजकर 15 मिनट के दौरान रितेंद्र जी अपने क्रेटा कार M H –05 CV 0663 से कटाई नाका की ओर अपने निवास बदलापुर आते समय अंबरनाथ आनंद नगर एम आई डी सी पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा से आ रही कार से भिडंत दुर्घटना ग्रस्त होने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे । घटना स्थल पर मौजूद लोगों के बताए अनुसार रितेश जी के सीट बेल्ट पहनने से उनकी जान बची है क्योंकि कार को जो भी देख रहा है कोई नही कह सकता
था की ड्राइवर बच सकता है पर परमेश्वर की दया से बच गए । बता दें की श्री वर्मा जी इस समय महाराष्ट्र प्रवास पर है श्री वर्मा जी अपनी टीम के साथ रितेंद्र जी का हाल जानने उनके निवास बदलापुर जाकर मिले एवं उनकी जल्द स्वाथ्य ठीक होने के लिए परमेश्वर से प्रार्थना किया। मिलने वालों में भारतीय मीडिया फाउंडेशन महाराष्ट्र परिवहन फोरम के प्रदेश सचिव धर्म देव ठाकुर, प्रथम 10 तक न्यूज चैनल के महाराष्ट्र पी आर ओ भावेश सुर्वे,एवं श्रीमती क्षमा गर्ग महिला संवादाता नवी मुंबई ने भी रितेंद्र जी की जल्द से जल्द स्वास्थ ठीक होने की कामना किया।