भाकियू की जिम्मेवारी मिलने पर भी मिला दर्जनों जगह स्वागत

जिला अध्यक्ष गौतम बुध नगर नोएडा भाकियू की जिम्मेवारी मिलने पर भी मिला दर्जनों जगह स्वागत रूपी आशीर्वाद सलारपुर मैं हरी भड़ाना सतपाल भड़ाना परिवार द्वारा राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती निशा एवं अनिल मास्टर जी द्वारा चौधरी स्वरूपा नंबरदार के यहां रिकी प्रधान राजू प्रधान परिवार द्वारा रामराज पब्लिक स्कूल मैं श्रीमती सीमा त्यागी एवं मनोज त्यागी एवं समस्त स्टाफ द्वारा ग्राम भूड़ा में पूर्व चेयरमैन राजेंद्र भूड़ा द्वारा श्री कर्मवीर अवाना बिजेंदर अवाना पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पंकज अवाना एवं परिवार द्वारा श्री विजन अवाना युवा नेता सोनू अवाना मनदीप अवाना एवं परिवार द्वारा श्री हरकेश निवास पर रवि अवाना एवं परिवार द्वारा राजवीर भाटी जगबीर भाटी परिवार द्वारा जगह जगह स्वागत हुआ नगला चरणदास में श्री बलराज बिधूड़ी मनसा भगत जी परिवार एवं ग्राम वासियों द्वारा नंगला व्यापार मंडल से श्री वीर सिंह नागर रोहतास आदि लोगों द्वारा ग्राम गेझा में श्योवीर प्रधान राजू अवाना कुंवरपाल प्रधान किसान नेता गौतम अवाना एवं ग्रामवासियों द्वारा श्री जलेश्वर तंवर नीरज पहलवान आदि साथियों द्वारा भंगेल व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री मनोज गोयल एवं साथियों द्वारा भंगेल मे श्री पंडित मनोज प्रधान एवं साथियों द्वारा श्री विजेंद्र त्यागी एवं ग्रामवासियों द्वारा बाबा टिकैत अमर रहे जय जवान जय किसान जो जिम्मेवारी शीर्ष नेतृत्व ने दी है उसका निष्ठा ईमानदारी से पालन करूंगा आप सभी का स्नेह प्यार और आशीर्वाद सदैव बना रहे अशोक भाटी जिला अध्यक्ष गौतम बुध नगर नोएडा भाकियू

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks