
बिलासपुर छत्तीसगढ़. मानवअधिकार सहायता संघ. का श्री मन्नू सिंह ठाकुर को. छत्तीसगढ़ प्रदेश का. प्रदेश चेयरमैन नियुक्त किया गया है. उक्त जानकारी. डॉ रमेश कश्यप. प्रदेश छत्तीसगढ़ ने. एक मीडिया प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया है कि. के यह संगठन. समाज के उत्थान के लिए. यह मानवधिकार संघ समाज की बुराइयों के खिलाफ संगठन की आवाज हमेशा. बुलंद करता रहा है. तथा संगठन की योजनाओं की पूर्ति के लिए. ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करते हैं. प्रेस रिलीज में बताया गया है कि. यह संगठन पूरे राष्ट्र में काम कर रहा है. उनकी इस नियुक्ति पर अनेक सामाजिक संगठन एवं कार्यकर्ता पत्रकारों ने उन्हें बधाई दी है.