पेट्रोल डीजल के मूल्यों में अभूतपूर्व बढ़ोतरी को लेकर अलीगंज तहसील में धरना देकर दिया ज्ञापन
अलीगंज (एटा) कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज बिजली डीजल की बढ़ोतरी को लेकर अलीगंज तहसील में दिया ज्ञापन।आलोक गुप्ता जिला अध्यक्ष राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस एटा
ठाकुर अनिल सोलंकी, दिनेश भारदूआज ने कहा कि लोटन के पिछले 3 माह के दौरान पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क और कीमतों में बार-बार की गई अनुचित बढ़ोतरी ने भारत के नागरिकों को असीम पिड़ावा परेशानियां भी हैं जहां एक तरफ देश स्वास्थ्य व आर्थिक महामारी से लड़ रहा है वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार पेट्रोल व डीजल की कीमतों और उस पर आर्थिक महामारी से लड़ रहा है वहीं दूसरी और मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों और उस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को बार-बार बढ़ाकर इस मुश्किल वक्त में मुनाफाखोरी कर रही है मोदी सरकार द्वारा भारत के नागरिकों से की जा रही जबरन वसूली एकदम स्पष्ट परिचित हो रही है।
दिनेश यादव व विक्रम सिंह ने कहा कि इस बात पर भी ध्यान दें कि जब कांग्रेस की यूपीए सरकार केंद्र में 272 कच्चे तेल का दाम 108 अमेरिकी डालर प्रति बैरल था जो 24 जून 2020 को गिरकर 43 पॉइंट 41 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गया यानी इसके मूल्य में लगभग 60% की गिरावट हुई इसके बावजूद भाजपा सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम आसमान पर पहुंचा दिए हैं ।
योगेश वर्मा व सन्तोष कश्यप ने कहा कि हम कांग्रेश जन आग्रह करते हैं कि आप 5 मार्च 2020 के बाद पेट्रोल डीजल के दाम में उत्पाद शुल्क में की गई सभी बढ़ोतरी को तत्काल वापस लिए जाने का निर्देश दें और इस मुश्किल समय में इसका फायदा देश के नागरिकों तक पहुंचाएं ।
और कांग्रेसजनों ने एस डी एम पी एल मौर्य को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन देने वालो मेंआलोक गुप्ता जिला अध्यक्ष राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस एटा, ठाकुर अनिल सोलंकी जोनल स्टेट कोर्डिनेटर राजीव गांधी पंचायती राज संघठन,दिनेश भारदूआज, योगेश वर्मा ,वेद प्रकाश सक्सेना,जितेन्द्र नाथ सक्सेना एडवोकेट,संतोष कश्यप,नरेंद्र राठौर,दिनेश यादव,विमल यादव,शरीक अली,विक्रम सिंह,सत्यभान सिंह राजपूत,दरशू शाक्य,कुलदीप टिंकू पण्डित,अभिराज सिंह शाक्य,राजेश शाक्य,श्याम सिंह वर्मा ,संजय कुमार वर्मा,सूर्यदेव आदि ।