
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित ईदगाह आगरा,फतेहाबाद, मंडावर महुवा रोड, गोविन्दगढ़ और गोवर्धन स्टेशन का माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया जायेगा लोकार्पण
आगरा। भारत सरकार और रेल मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना अमृत भारत स्टेशन योजना के प्रथम फेज में चयनित तथा पुनर्विकसित स्टेशनों का लोकार्पण 22 मई 2025 को किया जाएगा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित 103 स्टेशनों का लोकार्पण संपन्न होगा। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पूरे देश में विकसित भारत संकल्पना को गति देते हुए 26 हजार करोड़ रूपये कि लागत वाली बड़ी परियोजना कि सौगात भी देंगें। मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री तेज प्रकाश अग्रवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित ईदगाह आगरा , फतेहाबाद , मंडावर महुवा रोड, गोविन्दगढ़ और गोवर्धन स्टेशन का माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया जायेगा
ईदगाह रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास
ईदगाह आगरा जंक्शन रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत ₹12.8 करोड़ की लागत से विकसित किया गया है। स्टेशन भवन को 2,236 वर्गमीटर में विस्तारित किया गया है और द्वितीय प्रवेश भी विकसित किया गया है। 6 मीटर चौड़ा नया फुट ओवर ब्रिज, नई लैंडस्केपिंग, डिजिटल साइन बोर्ड, 1,176 वर्गमीटर प्लेटफॉर्म शेल्टर और 10,576 वर्गमीटर प्लेटफॉर्म सरफेसिंग जैसी आधुनिक सुविधाएं प्रदान की गई हैं। इससे नगर के अन्य स्टेशनों का लोड कम होगा और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
फतेहाबाद रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास
फतेहाबाद रेलवे स्टेशन को ₹2.6 करोड़ की लागत से अमृत भारत योजना के तहत विकसित किया गया है। 520 वर्गमीटर में स्टेशन भवन का विस्तार किया गया है, जिसमें वेटिंग हॉल भी शामिल है। 516 वर्गमीटर का सर्कुलेटिंग एरिया और 820 वर्गमीटर की नई पार्किंग बनाई गई है। स्टेशन पर 672 वर्गमीटर का प्लेटफॉर्म शेल्टर और 1,008 वर्गमीटर की प्लेटफॉर्म सरफेसिंग की गई है। साथ ही डिजिटल साइनेज लगाए गए हैं और दिव्यांगजनों के लिए पार्किंग, शौचालय, टिकट काउंटर और रैंप की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास
राजस्थान के गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन को ₹4.26 करोड़ की लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया गया है। स्टेशन भवन का विस्तार किया गया है और सर्कुलेटिंग एरिया को 805 वर्गमीटर तक बढ़ाया गया है। यात्रियों के लिए नए फर्नीचर सहित प्रतीक्षालय को नवीनीकृत किया गया है। दिव्यांगजनों के लिए शौचालय, टिकटिंग क्षेत्र और रैंप की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। नए डिजिटल साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं।
मंडावर महुवा रोड रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास
मंडावर महुवा रेलवे स्टेशन को ₹2.8 करोड़ की लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया गया है। इस परियोजना के अंतर्गत स्टेशन भवन का विस्तार और नवीनीकरण किया गया है, जिसमें 1,320 वर्गमीटर का नया सर्कुलेटिंग एरिया और आधुनिक यात्री सुविधाएं शामिल हैं। पुराने शौचालयों का सुधार और नए टॉयलेट बनाए गए हैं। प्रतीक्षालय को भी रेनोवेट कर यात्रियों के लिए सुविधाजनक बनाया गया है। दिव्यांगजनों के लिए शौचालय, टिकट काउंटर और रैंप की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही 168 वर्गमीटर का प्लेटफॉर्म शेल्टर और नए डिजिटल साइन बोर्ड लगाए गए हैं।
गोवर्धन रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास
ब्रज क्षेत्र के गोवर्धन रेलवे स्टेशन को ₹16.34 करोड़ की लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया गया है। नए आकर्षक फ़साड और लैंडस्केपिंग के साथ 3,800 वर्गमीटर का पार्किंग क्षेत्र तैयार किया गया है, जबकि 5,134 वर्गमीटर की प्लेटफ़ॉर्म सरफेसिंग और 2,520 वर्गमीटर का प्लेटफ़ॉर्म शेल्टर प्रदान किया गया है। 12 मीटर चौड़ा फुटओवर ब्रिज, विस्तारित प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विस्तार तथा दिव्यांगजनों के लिए शौचालय, पार्किंग, टिकट खिड़की और रैंप जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं।