
मा0 सदस्य राज्य महिला आयोग श्रीमती मीना कुमारी जी द्वारा महिला उत्पीड़न की रोकथाम, पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने से संबंधित कार्यों की समीक्षा कर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।
*
मा0 सदस्य राज्य महिला आयोग द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय हरचंदपुर कला, जिला कारागार में महिला बंदीगृह का किया गया निरीक्षण।
एटा 16 अप्रैल 2025 (सूचना विभाग)। मा0 सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग मीना कुमारी जी द्वारा महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टिगत जनपद एटा में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा हेतु महिला जनसुनवाई एवं जिला कारागार महिला बंदीगृह का निरीक्षण किया गया।
सर्वप्रथम मा0 सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में महिला जनसुनवाई की गयी। जनसुनवाई के दौरान कुल 12 प्रकरण प्राप्त हुये जिसपर मा0 सदस्या द्वारा एक-एक प्रकरण पर सम्बंधित अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारी से किये गये कार्यवाही आदि के बारे जानकारी प्राप्त करते हुए त्वरित न्याय दिलाने की दिशा में प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दशा में पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए, सरकार महिला उत्पीड़न की घटनाओं में पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है सरकार की मंशा है कि किसी भी दशा में महिलाओं का उत्पीड़न शारीरिक रूप से मानसिक रूप से नहीं किया जाए,उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं के स्वास्थ्य,शिक्षा सहित आम जनमानस के हित में विभिन्न लाभार्थी परक एवं जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही जिसका लाभ बिना किसी भेदभाव के हर जरूरतमंद को मिल रहा है।
निरीक्षण के क्रम में मा0 सदस्य महिला आयोग मीना कुमारी जी द्वारा हरचंदपुर कला स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करते हुए छात्राओं से संवाद स्थापित किया उन्होंने उनके पठन-पाठन, भोजन व्यवस्था आदि की विस्तृत जानकारी लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तत्पश्चात जिला कारागार एटा में महिला बंदीगृह का निरीक्षण करते हुए कारागार में महिला बंदियो से बातचीत करके उनकी समस्याओं के समाधान हेतु जिला कारागार के अधिकारी/कर्मचारी को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर जगमोहन गुप्ता, क्षेत्राधिकारी कृतिका सिंह,जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार,जिला प्रोवेशन अधिकारी यश वर्मा सहित संबंधित अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।