
थाना ए.एच.टी. जनपद एटा
दिनांक- 15.04.2025 पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ परिक्षेत्र अलीगढ के आदेश के क्रम में बाल भिक्षावृत्ति/ भिक्षुकों, की रोकथाम हेतु चलाए गए अभियान के अन्तर्गत दिनांक 15.04.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक, अपराध नोडल अधिकारी एएचटी के निकट पर्यवेक्षण में थाना AHT एटा, चाइल्ड हेल्प लाइन एटा की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में बाल भिक्षावृत्ति/भिछुक सेल्टर होम पुरुष महिला एव बच्चें के सम्बन्ध में ऋषि मार्केट चौराहा, शिकोहावाद चौराहा, अंलीगंज चौराहा, गंजडूडवारा रोड एवं सम्भ्रान्त व्यक्ति स्थानो, कस्वा एटा में चोकिंग की गयी तो चैकिंग के दौरान कोई भी भिक्षुक पुरुष महिला एव बच्चें भिक्षावृत्ति करता नहीं पाया गया । चैकिंग के साथ साथ फोटो व विडियो ग्राफी की गयी। अभियान के दौरान चाइल्ड हेल्प लाइन एटा थाना AHT/SJPU एटा मौजूद रहे।