
एटा,ब्रेकिंग न्यूज़ –** विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने बली मोहम्मद चौराहे का नाम बदलकर घोषित किया बजरंगबली चौराहा ! **आज शनिवार को श्री हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद ( बजरंग दल ) के बैनर तले एटा कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत चौराहा बली मोहम्मद पर पर श्री हनुमान जी चालीसा पाठ एवं भव्य आरती का आयोजन करते हुए चौराहे का नाम सर्वसम्मति से बजरंगबली चौराहे के नाम से नामकरण किया गया ! चौराहे के चारों तरफ दुकानों एवं प्रतिष्ठानों के बाहर उनके लगे बोर्ड पर लिखे बली मोहम्मद चौराहे के ऊपर बजरंग बली चौराहे की लिखी पंपलेट भी चस्पा की गई ! कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक कुलदीप जी , सह प्रचारक चेतन देव शर्मा सहित भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संदीप जैन, निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार कश्यप, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता, सामाजिक चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण दीक्षित , भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता , भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप भामाशाह,दिलीप पचौरी उर्फ़ बिट्टू सभासद, हरेंद्र सारस्वत, अतुल भदोरिया, राकेश शटर वाले सहित विश्व हिंदू परिषद के शिवांग गुप्ता नगर पालिका की पूर्व सभासद श्रीमती निशा चौहान , सीमा राजपूत सहित दर्जनों महिलाएं एवं विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल एवं निषाद पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गढ़ मौजूद रहे ! विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि बजरंगबली चौराहे के नामकरण से संदर्भित प्रस्ताव नगर पालिका परिषद की आगामी बोर्ड बैठक में सभासदों के माध्यम से पारित कराकर जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजा जाएगा !