शांति एवं हर्षौल्लास के साथ मनाया ईद उल फितर

एटा 1 अप्रैल 2025 जनपद एटा में शांति सद्भावना एवं सौहार्द पूर्ण रूप से मनाया गया ईद उल फितर शहर में ईद उल फितर की नमाज अदा करने के उपरांत एक दूजे के गले मिलकर दिली मुबारक बाद दिया। प्रदेश में शासन प्रशासन के कई फरमान जारी हुऐ। किन्तु जनपद एटा में ईद उल फितर के भाईचारे एवं एकता गंगाजमुनी तहजीब के प्रतीक को चरितार्थ करते हुए शासन प्रशासन के फरमानों को सिरे से नकार दिया। प्रदेश में हिंदू सनातनी बनाम मुस्लिम के काफी मुद्दों को भुनाने की लाख कोशिशों को सिरे से नकारते हुए एकता शांति भाईचारे का संदेश दिया। शहर में भारतीय सनातनी का संदेश देते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ईदी के अवसर पर गले मिलकर मुहिव खा को सुमंत यादव उर्फ फांटे ने प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए दिली मुबारक बाद दिया।
इस अवसर पर सुमंत यादव उर्फ फांटे,अमित गुप्ता, आमिर हयात, कृष्णा गुप्ता, अमोल श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।