कासगंज

पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा त्यौहारों एवं जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस लाइन कासंगज मे बलवा ड्रिल का आयोजन किया गया एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों का कराया गया अभ्यास ।
• जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी,थाना प्रभारी एवं अधि0/कर्मचारीगण हुये शामिल । कृपया अवगत कराना है कि आज दिनांक 30.03.2025 को पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा त्यौहारों एवं जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाईन कासगंज में बलवा ड्रिल का आयोजन कर दंगा नियंत्रण उपकरणों का अभ्यास कराया गया । अभ्यास के दौरान बल्वा ड्रिल,एन्टी राइट गन,टीयर गैस गन एवं अन्य दंगा नियन्त्रण उपकरणों का अभ्यास कराते हुये दंगा निरोधी उपकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी देकर ब्रीफ किया गया एवं उपकरणों की नियमित साफ-सफाई व समुचित रखरखाव व कुशल संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज,क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन/सहावर, क्षेत्राधिकारी नगर, पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन व समस्त थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी एवं अन्य अधि0/कर्म0 गण मौजूद रहें हैं ।