उत्तर प्रदेश में लल्ला 8 बर्ष का हो गया है

सत्ता में ज़ब तुम खुद होते हो तो सारा कुछ गुलाबी गुलाबी लगता है वही जनता ज़ब तुमको विपक्ष में रख दे तो यही गाल बीमारू लगते है. आखिर सत्ता आशिकी में ऐसा होता क्या है!आज इसी पर चर्चा करेंगे!!

फिलहाल इस विषय पर लिखने का कोई मूड नहीं था लेकिन अचानक पता चला कि उत्तर प्रदेश में लल्ला 8 बर्ष का हो गया है और खूब जमकर डसटोन मनाया जा रहा है. इस 8 बरसिए लल्ला के उपलक्ष्य में वो भी शामिल हुए जो अब तक ठगे जा चुके है और वो भी शामिल हुए है जो अब्दुल्लाह की शादी के 8 बर्ष में दीवाने हुए जा रहें थे।

खैर पुरे प्रदेश के 8 बर्ष के लल्ला के समय इतने उत्पात हुए है जितने शायद किसी बॉलीबुड़िया फ़िल्म में न हुए होंगे लेकिन खेल इस तरह से रचाया गया है कि दर्शक कुर्सी छोड़ना तो चाहते है लेकिन छोड़ नहीं पा रहें है दर्शक सोच रहें है कि शायद अब हीरो कुछ नया करेगा और फ़िल्म देखने का पैसा बसूल हो जायेगा, परन्तु ये क्या हुआ संभल में हीरो ने कुछ नया क़र दिया और लल्ला के 8 बर्ष पुरे हो गए.

लल्ला के 8 बर्ष के जन्मदिन पर खूब जमकर पैसा बहाया गया है शायद उतने से ज्यादा हो गया होगा जितना अभी एक स्टोर room में रखा रखा जल गया है। लेकिन अफ़सोस किसी के मुँह से नहीं निकला क्योंकि वो पैसा इधर ही तो छपा था कौन सा न्यूयार्क में छापा गया था। खैर लल्ला के खूबसूरत चेहरे को देखे तो इधर हर रोज लड़कियां लड़को को मार रही है या फिर लडके लड़की मिलकर दूसरे लडके को मार रहें है।

एक बात याद आ गई है यह ठीक कुछ कुछ बेसा ही जैसा 15 जनवरी का जन्मदिन या फिर इटावा के मंच का नाच लेकिन उन दोनों के घर एक रात में होता था या फिर सारा कुछ दिन में ही निपटा दिया जाता था।

अब उत्तर प्रदेश में सबका साथ सबका विकास होने की बात की गई थी तो हर जिले में लल्ला का जन्मदिन मनाया जायेगा यह फैसला भी दिल्ली से आया होगा क्योंकि दिल्ली के बिना तो ऑरेंगजेब भी अधूरा ही था. और राणा सांगा भी आज कल मैदान छोड़ क़र संसद में घुस आये है क्योंकि संभा जी महाराज सिनेमा होल में आ गए है तो राणा सांगा ने सोचा देश हमारा भी है हम बाबर के बहाने संसद में घुसते है… तो घुस आये.!!लेकिन अब जो बाबर को संसद में राणा सांगा के साथ लाये थे वो बाबर को छोड़ क़र खुद इस युद्ध को छोड़ क़र भागना चाहते है परन्तु राणा सांगा को पहली बार संसद मिली है तो तलवारे टकराएगी…. ही!!

हाँ…!!हम भूल गए, गाल गुलाबी की बात से हम कहा आ गए है जी…. बच्चे के 8 बर्ष होने की सभी को हृदय से शुभकामनायें. क्योंकि रेट बढ़ कुछ इस तरह से बढ़ने के कारण है…..

थाना… 500 पहले लगते थे
…अब 10000 हो चुके है..!PS!

पहले तहसील में 100 लगते थे.
.. अब 5000 हो चुके है….!PS!

पहले हिस्सा 30% था…
…. अब 42% हो चूका है..!!

पहले विकास भवन में 500 लगते थे.
…अब 2000 हो चुके है…!PS!

पहले प्रशासन कोर्ट में 20 लगते थे…
…. अब 50 हो चुके है…!!PS!!

पहले सिपाही 500 में मान जाता था….!!
…. अब सिपाही 2000 में मान जाता है. भले आदमी है ये..!PS!

पहले डॉ. मिल जाते थे…!!
… अब डॉ. FIR दर्ज करा ही देता है…!PS!

पहले दवा बाहर मिल जाती थी…
.. अब दवा मिल जाये तो लगती ही नहीं है…!PS!!

कुछ-कुछ बहुत कुछ, ऐसा ही बदल गया है मेरा प्रदेश…..नोट गुलाबी गायब हो गए…. और गाल गुलाबी हो गए है…. यही नोट के ख्याल से….!!

बच्चा 8 साल का हो गया है पुरे प्रदेश के सभी मंत्री, जिलाधिकारी व इस जन्मदिन में लगे सभी कीमती अधिकारियो की उस मेहनत को प्रणाम करते है जिन्होंने UPSC CLEAR इस बात के लिए किया था कि झूठ ही सही लेकिन बच्चे के 8 बर्ष होने पर सच सा होते दिखाई देने वाला जन्मदिन मनाएंगे….शुभकामनायें


=यह मेरी संवेदनायें है उस लोकतंत्र को जिसमें लोग साँस लें रहें है और पिंड दान हो रहा है।
व्यक्तिगत विचार है, किसी को भी स्वतंत्र होकर सोचने का अधिकार है.जैसे भी सोच सके।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks